Site icon Khabar India

Aligarh News: शाखा एकत्रीकरण में बोले विभाग प्रचारक गोविंद, “अब किसी बाबर, औरंगजेब में हिम्मत नहीं हमारी ओर आंख उठाकर देख ले”

Goving Kumar RSS Aligarh

हरिगढ़ के विभाग प्रचारक गोविंद कुमार खैर में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए

Aligarh News: अलीगढ़ जिले के कस्बा खैर के राजकीय महाविद्यालय में रविवार(30 मार्च, 2025) को हिंदू नववर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खैर जिला द्वारा शाखा टोली एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से पूर्ण गणवेश में जुटे सैकड़ों स्वयंसेवकों ने सामूहिक योग का प्रदर्शन कर समाज को एकजुटता का संदेश दिया। इससे पहले गभाना नगर में स्वयंसेवकों ने घोष के साथ संचलन भी निकाला। शाखा एकत्रीकरण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बतौर मंच पर हरिगढ़ विभाग प्रचारक गोविंद व श्रीराम इंटर कॉलेज के प्रबंधक नरेंद्र भारद्वाज एंव जिला संघचालक नीरज गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भारत माता व दुर्गा मां के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।

मुख्य वक्ता हरिगढ़ विभाग प्रचारक गोविंद ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संघ अपना शताब्दी (100) वर्ष मना रहा है ऐसे में संघ का उद्देश्य गांव-गांव में शाखा हो, गांव-गांव में अच्छी कथाएं हो, प्रत्येक गांव में पाठशाला व व्यायामशाला का आयोजन हो, गांवो में भी प्रत्येक त्योहार महोत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए। हमें ऐसी शाखा टोली बनानी है जो देश का नाम रोशन करें। आज संघ एक विराट रूप पूरे भारत में दिख रहा है। उन्होंने अपने उद्बोधन में अटल बिहारी की कविता भी सुनाई। गोविन्द कुमार ने कहा कि हम अपने अनुशासन से ऐसे स्वयंसेवकों का निर्माण करें जो न कभी झुके, न रुके और न ही बिके और आखिरी सांस तक भारत माता के लिए कार्य करे तो हमारे देश को दुनिया की कोई ताकत हरा नहीं सकती। तभी हम विश्वगुरु बनेंगे और तभी हम दुनिया का नेतृत्व कर सकेंगे। यहां तक कि आज किसी बाबर यौ औरंगजेब में हिम्मत नहीं कि वह भारत की ओर आंख उठाकर भी देख सके।

संबोधन में किया शहीद भगत सिंह का जिक्र

Aligarh News: खैर में हुए शाखा टोली के एकत्रीकरण में मौजूद स्वयंसेवकों को संंबोधित करते हुए विभाग प्रचारक गोविंद ने शहीद भगत सिंह का भी जिक्र किया और कहा कि टप्पल के गांव शादीपुर में शहीद भगत सिंह वेश बदलकर बलवंत सिंह के नाम से करीब 18 महीने तक लोगों के बीच रहे थे। आज के युवाओं को उनसे देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए साथ ही गांव तकीपुर व गांव शादीपुर में जाकर उनकी प्रतिमा का दर्शन भी करना चाहिए। बता दें कि गांव के इतिहास को संजोए रखने के लिए संघ के प्रयासों से बनाई गई ‘शहीद भगत सिंह महोत्सव समिति’ पिछले कई महीनों से गांव शादीपुर, तकीपुर व जट्टारी, टप्पल को केन्द्रित करते हुए तरह-तरह के कार्यक्रम कर रही है। आगामी 9 अप्रैल को गांव शादीपुर में विशाल युवा सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों युवा शामिल होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अंत में नरेंद्र भारद्वाज ने सभी अतिथियों व शाखा टोली के सभी स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यवाह शिवकांत रावत ने किया व मुख्य शिक्षक शिवम रहे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह उर्फ लाला प्रधान, चेयरमेन संजय शर्मा, अन्नू आजाद, दयाल शर्मा, अशोक कुमार, इंद्रदत्त शर्मा, विनय भारद्वाज, अनमोल जिला प्रचारक, सूरज चौधरी, नीरज बंसल, श्याम शर्मा, प्रवीन बंसल, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र चौधरी, गौरव शर्मा, एड. देवेश मालान, ओमवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

संघ मना रहा शताब्दी वर्ष

आपको बता दें कि आरएसएस अपना शताब्दी(100) वर्ष मना रहा है ऐसे में देशभर में अगल-अलग स्थानों पर शाखा एकत्रीकरण के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं अप्रैल माह में सरसंघचालक मोहन भागवत का अलीगढ़ में प्रवास है। इसे लेकर भी अलीगढ़ जिले में कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। भागवत के प्रवास के बाद जिले में कई तरह के संगठनात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें… 

Kisan Andolan : हनुमान मंदिर बांकनेर गौमत में विशाल किसान पंचायत: सैकड़ों किसानों की उपस्थिति

Aligarh News: पूर्व सांसद चौधरी बिजेन्द्र सिंह ने सीएम योगी से की मुलाकात, भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं

Exit mobile version