Mokama Vidhansabha: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सबसे चर्चित और वीआईपी सीटों में शामिल मोकामा से नतीजे सामने आ चुके हैं। यहां जेडीयू उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित करते हुए यह सीट जीत ली है। जेल में बंद होने के बावजूद उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी और सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को 29,710 वोटों के भारी अंतर से पराजित किया।
‘छोटे सरकार’ की बड़ी जीत
राज्यभर में छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत सिंह इस समय दुलारचंद यादव की हत्या मामले में पटना के बेउर जेल में बंद हैं। इसके बाद भी उनकी लोकप्रियता और पकड़ का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि विरोधियों के आक्रामक प्रचार के बावजूद उनकी बढ़त लगातार बनी रही। मोकामा में मुकाबला शुरुआत से ही कड़ा माना जा रहा था, लेकिन अंतिम नतीजों ने साबित कर दिया कि इलाके में अनंत सिंह का प्रभाव अभी भी जस का तस मौजूद है।
Mokama Vidhansabha: गिनती से पहले ही मोकामा में दिखा जश्न
आपको बता दें कि मतगणना शुरू होने से पहले ही अनंत सिंह के मोकामा स्थित आवास पर जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी थीं। पंडाल, मिठाइयाँ और भोज की व्यवस्थाएँ पहले से कर दी गई थीं। समर्थकों को पूरा भरोसा था कि “छोटे सरकार” जीतेंगे और नतीजों ने उनके विश्वास पर मुहर लगा दी।
कहां से कौन आगे चल रहा?
- दानापुर से भाजपा के रामकृपाल यादव आगे
- ठाकुरगंज से जेडीयू के गोपाल अग्रवाल आगे
- दरभंगा शहर से भाजपा के संजय सरावगी आगे
- नालन्दा से जेडीयू के श्रवण कुमार आगे
- लखीसराय से विजय सिन्हा आगे
- तारापुर से सम्राट चौधरी आगे
ये भी पढ़े… Bihar Election Results 2025: महिलाओं ने बदला सियासी गणित, नीतीश कुमार का ‘71 फार्मूला’ बना NDA का गेम-चेंजर







