Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » संघ के 100 साल: RSS के शताब्दी समारोह में पहुंचे पीएम मोदी, भारत माता की छवि वाला विशेष सिक्का और डाक टिकट किया जारी

संघ के 100 साल: RSS के शताब्दी समारोह में पहुंचे पीएम मोदी, भारत माता की छवि वाला विशेष सिक्का और डाक टिकट किया जारी

100 years of the Sangh

संघ के 100 साल: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को एक विशेष समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। राजधानी दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने संघ की 100 वर्षों की यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए एक विशेष डाक टिकट और 100 रुपये का स्मृति सिक्का जारी किया। इस आयोजन की मेज़बानी भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने की, जिसमें केंद्रीय मंत्री, संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी और समाज के विविध क्षेत्रों के प्रतिष्ठित नागरिकों ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले भी मंच पर उपस्थित रहे।

100 रुपये के सिक्के पर पहली बार भारत माता की छवि

संघ के 100 साल: प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि जो 100 रुपये का स्मृति सिक्का आज जारी किया गया है, वह ऐतिहासिक है। सिक्के की एक ओर भारत का राष्ट्रीय चिन्ह है, जबकि दूसरी ओर सिंह के साथ भारत माता की छवि और उनके चरणों में नमन करते स्वयंसेवकों की तस्वीर अंकित है। पीएम मोदी ने बताया कि भारतीय मुद्रा पर भारत माता की छवि उकेरी गई है—जो कि संभवतः आज़ाद भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है।

 

भारत माता की छवि
                                                                       भारत माता की छवि

अन्याय पर न्याय की जीत

संघ के 100 साल: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज महानवमी है और कल विजयादशमी का पावन पर्व है। यह अन्याय पर न्याय की जीत, अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। सौ साल पहले इसी विजयादशमी के दिन संघ की स्थापना हुई थी, और यह कोई संयोग नहीं बल्कि एक उद्देश्यपूर्ण शुरुआत थी। पीएम ने आगे कहा कि हमारी पीढ़ी का सौभाग्य है कि हमें संघ के शताब्दी वर्ष को देखने और इसका साक्षी बनने का अवसर मिला है। मैं राष्ट्रसेवा के इस महान संकल्प से जुड़े हर स्वयंसेवक को शुभकामनाएं देता हूं।

 

ये भी पढ़े… Mathura News: कार में फंसे बुजुर्ग की जिंदगी बनी चुनौती, देवदूत बन हेड कॉन्स्टेबल ने बचाई जान

3 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल