120 Bahadur: फराह खान के लिए आज का दिन उनके जीवन के खास दिनों में से एक है। क्योंकि उनकी फिल्म 120 बहादुर शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की स्क्रीनिंग भी बॉलीवुड स्टार्स के लिए राखी का चुकी है। उनकी फिल्म रिलीज के दिन फराह खान और काजोल ने शुभकामनाएं दीं।

120 बहादुर, फिल्म को लेकर फराह खान और काजोल बहुत उत्साहित हैं।फराह खान में फरहान अख्तर को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी और पोस्ट शेयर करते हुए फैंस से अपील की है कि वो फिल्म देखने जरूर जाएं। उन्होंने फिल्म का पोस्टर सांझा कर लिखा,”120 बहादुर आज सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है,फिल्म की सफलता की कामना करती हूं। दर्शक फिल्म को जरूर देखने जाए और फिल्म को ढेरों प्यार दें।” वहीं काजोल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर लिखा ” सही कहानी को लोगों के बीच लाना, फिल्म की पूरी टीम को फिल्म के लिए दिल से बधाई।”
एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की
120 Bahadur: इससे पहले एक्टर रणदीप हुड्डा ने फिल्म की तारीफ कर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, एक्स पर लिखा” वाह,क्या कहानी है वो भी इतनी अच्छी तरह से। बंधन, त्याग और अदम्य साहस की एक बेहद मार्मिक फिल्म। फरहान अख्तर और बाकी सभी बेहतरीन कलाकारों को सलाम। दादा किशन की जय और टीम को बधाई।”

फिल्म 120 Bahadur भारत और चीन के 1962 के युद्ध पर आधारित
120 Bahadur: बता दे कि फिल्म 120 बहादुर भारत और चीन के 1962 के युद्ध पर आधारित है, जिसमें 13वीं कुमाऊं रेजिमेंट ने रेंग लॉ पर बर्फीले मौसम में 3000 से अधिक चीनी सैनिकों का सामना किया था। सैनिकों के हथियार भी माइनस 24 डिग्री तापमान पर जम गए थे। लेकिन फिर भी सरहद की रक्षा करने के लिए भारत के सैनिक अंत तक उन्हीं भयावह परिस्थितियों में डटे रहे। बताया जाता है कि युद्ध में 120 में से 114 जवान शहीद हो गए थे, लेकिन उन्होंने चीनी सैनिकों को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया था। युद्ध में चीनी सैनिकों के पास एक से एक आधुनिक अथियार थे परन्तु हमारे भारतीय सैनिकों ने 1000 से अधिक सैनिक मार गिराए थे।
फिल्म विवादों में घिरी
120 Bahadur: हालांकि,फिल्म अपने ट्रेलर रिलीज के बाद ही विवादों में घिर गई थी। अहीर समुदाय ने फिल्म का नाम बदलने और कुछ सीन में बदलाव करने के लिए हाई कोर्ट में याचिका डाली थी, परन्तु कोर्ट ने फिल्म में कोई भी बदलाव से इनकार करते हुए फिल्म के पान इंडिया रिलीज करने का आदेश दिया।
Written By- Yamini Yadav
Read More: Vivek oberoy: कुर्बान की शूटिंग में विवेक ओबेरॉय को मिली थी जानलेवा धमकी!







