आज का दिन भारतीय रेलवे के इतिहास में एक और अहम पड़ाव लेकर आया है। प्रधानमंत्री ने एक साथ चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन ट्रेनों के शुरू होने से देश के कई बड़े शहरों के बीच यात्रा अब और तेज, आरामदायक और सुविधाजनक हो जाएगी।
रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इन नई ट्रेनों से यात्रियों को एसी कोच, ऑनबोर्ड वाई-फाई, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली, बायो वैक्यूम टॉयलेट्स और पहले से ज्यादा आरामदायक सीटों जैसी कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। माना जा रहा है कि इससे देश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सहारा मिलेगा।
फिरोजपुर कैंट-दिल्ली वंदे भारत
यह ट्रेन सुबह 8:05 बजे फिरोजपुर कैंट से रवाना होगी और 3:05 बजे दोपहर दिल्ली पहुंचेगी। रास्ते में यह फरीदकोट, बठिंडा, धूरी, पटियाला, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र और पानीपत जैसे स्टेशनों पर रुकेगी। बठिंडा स्टेशन पर ट्रेन 5 मिनट, जबकि बाकी जगहों पर 2 मिनट का ठहराव करेगी। इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन बड़ा तोहफा है क्योंकि अब सफर न सिर्फ तेज होगा, बल्कि समय की बचत भी होगी।
लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत
लखनऊ से यह ट्रेन सुबह 8:05 बजे चलेगी और शाम 4 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। रास्ते में यह सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद और रूड़की में रुकेगी। यात्रियों के लिए यह ट्रेन खास इसलिए है क्योंकि इसके जरिए हरिद्वार जैसे धार्मिक शहर तक पहुंचना और आसान हो जाएगा। उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिमी उत्तराखंड तक रोजाना यात्रा करने वालों के लिए यह ट्रेन राहत लेकर आई है।
बनारस-खजुराहो वंदे भारत
लखनऊ से यह ट्रेन सुबह 8:05 बजे चलेगी और शाम 4 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। रास्ते में यह सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद और रूड़की में रुकेगी। यात्रियों के लिए यह ट्रेन खास इसलिए है क्योंकि इसके जरिए हरिद्वार जैसे धार्मिक शहर तक पहुंचना और आसान हो जाएगा। उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिमी उत्तराखंड तक रोजाना यात्रा करने वालों के लिए यह ट्रेन राहत लेकर आई है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने 4 नई #VandeBharatExpress ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।#विकसित_बनारस pic.twitter.com/eNGsaytaqH
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 8, 2025
एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत
दक्षिण भारत के यात्रियों के लिए भी खुशखबरी है। एर्नाकुलम से बेंगलुरु के बीच चलने वाली नई वंदे भारत ट्रेन से केरल और कर्नाटक के बीच सफर अब और तेज व सुविधाजनक होगा। यह रूट व्यापार, आईटी और पर्यटन तीनों के लिए अहम माना जाता है। अब बेंगलुरु तक पहुंचने में यात्रियों को पहले से काफी कम समय लगेगा।
सरकार की योजना है कि आने वाले महीनों में देश के हर क्षेत्र में वंदे भारत जैसी हाई-स्पीड ट्रेनों का नेटवर्क तैयार किया जाए। रेलवे का कहना है कि यह सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट सुविधा नहीं, बल्कि भारत की “नई गति और नई शक्ति” का प्रतीक है।
Read More: ठंड ने मारी दस्तक! हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फ की बारिश, दिल्ली में बढ़ी कंपकंपी







