Home » उत्तर प्रदेश » Ghaziabad News: हाथ में बियर का गिलास ले ठुमके लगाते दरोगा जी समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, वीडियो हुआ वायरल

Ghaziabad News: हाथ में बियर का गिलास ले ठुमके लगाते दरोगा जी समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, वीडियो हुआ वायरल

Ghaziabad News

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियबाद जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूपी पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया क्योंकि वीडियो में साहिबाबाद थाने के सीमा चौकी के प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी हिस्ट्रीशीटर बदमाश की जन्मदिन पार्टी में हाथ में शराब लिए हुए डांस करते नजर आ रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह से जनता की सुरक्षा करने का दावा करने वाले पुलिसकर्मी वर्दी की नाक कटाते हुए हाथ में शराब का ग्लास लेकर विभाग की थू-थू करा रहे है। उधर, वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस की किरकिरी होने लगी तो अधिकारियों ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई कर सीमा चौकी के प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

पुलिसकर्मियों पर ये है आरोप

Ghaziabad News: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोप है कि ये पुलिसकर्मी एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश इरशाद मलिक की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने पहुंचे और शराब पीते हुए डांस करने लगे। मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इसका  वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें एक शख्स साहिबाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी इरशाद मलिक है जिसके साथ डांस कर रहे पुलिसकर्मी सादी वर्दी में हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाने पर थिरकते एक पुलिसकर्मी के हाथ में शराब की बोतल है। उनके पास में युवती भी डांस करते दिखाई दे रहीं हैं।

पुलिस विभाग पर खड़े हुए सवाल

Ghaziabad News: पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर की पहचान इरशाद मलिक के रुप में हुई है। जिसके खिलाफ दो गौकशी और 1 आर्म्स एक्ट समेत तीन मुकदमे दर्ज हैं। इरशाद स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर है। ऐसे शख्स की पार्टी में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी ने पुलिस विभाग पर कई तरह के गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलसिकर्मियों को सस्पेंड कर जांच के आदेश दे दिए गए है। सस्पेंड हुए पुलिसकर्मियों में चौकी प्रभारी आशीष जादौन और उनके साथ तीन सिपाही, अमित, योगेश और ज्ञानेंद्र शामिल है। अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियों की जांच शुरू कर दी है दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े… Bareilly Violence Case: मजार की आड़ में पैसे कमा मुसलमानों को धोखा दे रहा था तौकीर ! अब योगी करेंगे हिसाब…

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल