RCB News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि RCB जल्द ही नए मालिक के अधीन जा सकती है। उन्होंने कहा है कि मौजूदा मालिक डियाजियो पीएलसी (Diageo PLC) इस फ्रेंचाइज़ी को अपनी बैलेंस शीट से हटाने की तैयारी कर चुके हैं और टीम की बिक्री को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बातचीत चल रही है। ललित मोदी के मुताबिक, टीम के लिए ग्लोबल इनवेस्टमेंट फंड्स और सॉवरेन वेल्थ फंड्स से बातचीत चल रही है, और उम्मीद जताई जा रही है कि RCB की वैल्यूएशन आईपीएल के इतिहास में नया रिकॉर्ड बना सकती है।
RCB 2025 में जीत भी और चुनौती भी
RCB News: RCB के लिए 2025 एक ऐतिहासिक साल रहा है। जहां एक ओर टीम ने अपना पहला IPL खिताब जीतकर फैंस को जश्न मनाने का मौका दिया, वहीं दूसरी तरफ जीत का ये जश्न एक दर्दनाक हादसे में बदल गया। बेंगलुरु में आयोजित विजय जुलूस के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए। इस घटना के बाद फ्रेंचाइज़ी को लेकर चर्चाएं और तेज़ हो गईं, और अब ललित मोदी के दावे ने इन अटकलों को और मजबूती दे दी है।
अडानी ग्रुप की हो सकती है IPL में एंट्री
RCB News: RCB की संभावित बिक्री को लेकर जो सबसे दिलचस्प बात सामने आ रही है, वो है गौतम अडानी का नाम। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी की नज़र इस प्रतिष्ठित टीम पर है। अगर डील फाइनल होती है, तो अडानी ग्रुप की IPL में आधिकारिक एंट्री हो सकती है। गौरतलब है कि अडानी ग्रुप पहले भी दो बार IPL टीम खरीदने की कोशिश कर चुका है। 2021 में जब नई टीम गुजरात टाइटंस के लिए टेंडर निकाला गया था, तब भी अडानी ग्रुप ने बोली लगाई थी, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। बाद में टॉरेंट ग्रुप ने GT के मैज्योरिटी स्टेक हासिल कर लिए थे। अब एक बार फिर मौका सामने है, और अगर अडानी ग्रुप RCB का अधिग्रहण करता है, तो IPL में अंबानी बनाम अडानी की एक नई प्रतिद्वंद्विता देखने को मिल सकती है – जहां मुंबई इंडियंस मुकेश अंबानी के पास है और RCB गौतम अडानी की टीम बन सकती है।
ये भी पढ़े… IND VS SL: हरमनप्रीत की कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया, 5 अक्टूबर को पाकिस्तान से मुकाबला