Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रायाबुजुर्ग गांव में प्रशासन ने गुरुवार सुबह अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए तालाब की जमीन पर बने एक मैरिज हॉल को जेसीबी से गिरा दिया। वहीं, उसी स्थान पर बनी एक मस्जिद को भी हटाने की प्रक्रिया प्रशासन ने शुरू कर दी है। कार्रवाई के दौरान गांव में भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की परेशानी न हो।
प्रशासन ने बताया अवैध
Sambhal News: प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो मस्जिद का निर्माण लगभग 10 साल पहले तालाब की भूमि पर किया गया था, जिसे राजस्व रिकॉर्ड में सरकारी जमीन के रूप में चिन्हित किया गया है। बीते एक महीने के भीतर राजस्व विभाग ने जांच कर इसे अवैध बताया और नोटिस जारी करते हुए हटाने का निर्देश दे दिया। इस आदेश के बाद से ही प्रशासन ने गांव में कानूनी कार्रवाई की तैयारियां शुरू कर दी थीं। जिसके बाद आज गुरुवार को तड़के ही अधिकारी गांव पहुंचे और सबसे पहले मैरिज हॉल को ध्वस्त किया।
पुलिस का फ्लैग मार्च जारी
Sambhal News: गांव में एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सहित कई थानों की पुलिस टीमें मौजूद रहीं। इसके साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती भी की गई है। प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में बैरिकेडिंग कर फ्लैग मार्च करना शुरु कर दिया है। साथ ही अधिकारी लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीण से अपील कर रहे है कि कानून-व्यवस्था को हाथ में न लें और किसी अफवाह पर ध्यान न दें। अधिकारियों का साफ कहना है कि यह पूरी तरह से कानूनी और निष्पक्ष कार्रवाई है, जिसमें किसी धर्म या समुदाय को निशाना नहीं बनाया गया है। इस कार्रवाई को लेकर गांव में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ ग्रामीण प्रशासन की कार्यवाही को सही ठहरा रहे हैं, जबकि कुछ लोग नाराजगी और विरोध भी जता रहे हैं। हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह के विरोध या हिंसा पर सख्ती से निपटा जाएगा। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति का माहौल है, लेकिन प्रशासन की सतर्कता के चलते स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है।
ये भी पढ़े… बुलडोजर शांति स्थापित करने का तरीका या फिर हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई खोदने की एक मशीन..