Home » उत्तर प्रदेश » UP Police News: कौन हैं योगी के तेज तर्रार IPS रघुवीर लाल? जिनके कंधों पर सौंपी गई कानपुर की कमान

UP Police News: कौन हैं योगी के तेज तर्रार IPS रघुवीर लाल? जिनके कंधों पर सौंपी गई कानपुर की कमान

IPS Raghuveer Lal

UP Police News: हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले किए। जिसके बाद कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट को नया नेतृत्व मिल गया। यूपी सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अफसर रघुवीर लाल को कानपुर की कमान सौंपी है। 1997 बैच के अधिकारी रघुवीर लाल अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), सुरक्षा के पद पर तैनात थे। जिन्हें यह जिम्मेदारी अखिल कुमार की जगह दी गई है।

आपको बता दें कि पूर्व पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को केंद्र सरकार ने 25 अगस्त को डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन, नई दिल्ली का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया था। जिसके बाद 29 अगस्त को उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर केंद्र के लिए रिलीव करने के आदेश जारी किए। उनकी रिक्त हुई जिम्मेदारी अब रघुवीर लाल को सौंपी गई है।

पुलिस विभाग में रहे लंबा अनुभव

UP Police News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के मूल निवासी रघुवीर लाल का पुलिस सेवा में लंबा और विविधतापूर्ण अनुभव रहा है। वे कई वर्षों तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी कार्यरत रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोकसभा सचिवालय में सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए संयुक्त सचिव के पद पर सेवाएं दीं। लखनऊ में पुलिस कमिश्नरेट लागू होने से पहले वे आखिरी एसपी (कानून व्यवस्था) के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। उनकी कार्यशैली को अनुशासित, सख्त और बेहद पेशेवर माना जाता है।

ये होंगी प्रमुख चुनौतयां चुनौतियाँ

UP Police News: कानपुर नगर, जो औद्योगिक और राजनीतिक दृष्टि से एक संवेदनशील जिला माना जाता है, वहां कानून-व्यवस्था बनाए रखना, ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना और संगठित अपराधों पर लगाम लगाना रघुवीर लाल की प्रमुख चुनौतियाँ होंगी। इसके साथ ही पुलिस और आम जनता के बीच संवाद को बेहतर बनाना भी उनकी प्रमुख प्राथमिकता होगी।

प्रशासन ने 4 IPS अफसरों के कार्यक्षेत्र में किया था बदलाव

UP Police News: गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। जिसमें 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी दिपेश जुनेजा को पुलिस महानिदेशक अभियोजन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ का पद सौंपा गया है। जो पहले पुलिस महानिदेशक अभियोजन के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक सीआईडी का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। वहीं 1994 बैच के बिनोद कुमार सिंह को पुलिस महानिदेशक सीआईडी के साथ-साथ साइबर क्राइम की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि 1997 बैच के रघुवीर लाल को कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया। 2001 बैच के तरुण गाबा को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ और पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

ये भी पढ़े… Aligarh: अलीगढ़ के टप्पल में लोडर ने मारी टक्कर, यूपी पुलिस दारोगा की गई जान

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल