Shadab Jakati: सोशल मीडिया ने आम आदमी को सुपरस्टार बनने का प्लेटफॉर्म दे दिया है। यहां आम आदमी अपनी काबिलियत पर अपने वीडियो कंटेंट का खुद प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, राइटर और एक्टर होता हैं। जिसके बाद अब ऐसा प्रतीत होता है कि आम आदमी को पंजाबी सिंधी प्रोड्यूसर या डायरेक्टर के ऑफिस के बाहर धक्के खाने की जरूरत नहीं है। इन दिनों सोशल मीडिया के नए सुपरस्टार उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले शादाब जकाती बने हुए है। वैसे तो ये पीछे चार सार से रील बना रहे है लेकिन जब से रैपर बादशाह ने शादाब की कॉमेडी की नकल कर दी तब से ही शादाब लोगों के दिलों पर छाए हुए हैं। वर्तमान समय में लोग शादाब की कॉमेडी इतनी पसंद कर रहे है कि इनके फैन्सों की संख्या मिलियन में हो गई है।
देसी अंदाज़ में बनाते है रील
Shadab Jakati: सोशल मीडिया पर देसी अंदाज़ और ग्रामीण जीवन पर आधारित हास्य वीडियो से पहचान बनाने वाले शादाब जकाती आज लाखों लोगों के बीच एक चर्चित नाम बन चुके हैं। उनके वायरल वीडियो, विशेष रूप से “10 रुपये वाले बिस्किट” वाला कंटेंट, उन्हें रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बना गया।
टिकटॉक से की थी शुरुआत
Shadab Jakati: शादाब जकाती का सफर वर्ष 2019 में शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक से शुरू हुआ। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले शादाब ने शुरुआत में ग्रामीण परिवेश, मजदूर वर्ग की दिनचर्या और देसी हास्य पर आधारित वीडियो बनाए। हालांकि शुरुआत में उन्हें परिवार और समाज से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत जारी रखी। टिकटॉक पर बैन लगने के बाद उन्होंने अपना कंटेंट यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर साझा करना शुरू किया। देसी बोली, सादगीपूर्ण अभिनय और वास्तविक ग्रामीण जीवन की झलक के चलते उन्हें व्यापक सराहना मिली। उनकी वीडियो शैली आम जनता से गहराई से जुड़ती है, जिसका असर उनकी बढ़ती फैन फॉलोइंग में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। शादाब जकाती एक समय गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से भी जूझे। कई महीनों तक बिस्तर पर रहने के बावजूद उन्होंने वीडियो बनाना नहीं छोड़ा। उनके इसी समर्पण और जज़्बे ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक सशक्त पहचान दिलाई।
ये भी पढ़े… Sitapur News: ‘रात में पत्नी नागिन बनकर डराती है…’ युवक की अजीबोगरीब शिकायत सुन DM हुए हैरान