Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की रहने वाली सहरीन खातून अंसारी इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर आम जनता के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। वजह है हिंदू युवक गौरव से शादी। अब कोई इसे सच्चा प्यार बता रहा है तो कोई धर्म से गद्दारी। फिलहाल, लोग अपने-अपने स्तर पर दोनों को लेकर प्रतिक्रिया देते नजर आ है। बता दें कि दोनों का पीछे पांच सालों से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों बालिग हैं। जो आपसी सहमति से शादी करने के बाद पुलिस के पास पहुंचे और सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई।
अब पढ़े पूरा मामला
Moradabad News: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सहरीन और गौरव पिछले पांच वर्षों से एक-दूसरे के संपर्क में थे। बालिग होने के बाद सहरीन अपने घर से चली गई और दोनों ने गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर स्थित आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया। विवाह के बाद दोनों मुरादाबाद लौटे और छजलैट थाना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने दिल्ली तक सुरक्षित पहुंचाया
Moradabad News: मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों वयस्क हैं और अपनी इच्छा से विवाह किया है। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें दिल्ली तक सुरक्षित पहुंचाया गया है। वहीं गौरव ने बताया कि वह अब दिल्ली में रहकर मेहनत-मजदूरी करेगा और पत्नी के साथ नया जीवन शुरू करेगा। सहरीन का कहना है कि विवाह के बावजूद उसने अपना धर्म नहीं बदला है और उसे गौरव की ओर से किसी प्रकार का दबाव नहीं है। वह नियमित रूप से नमाज अदा कर रही है और कुरान भी पढ़ रही है। फिलहाल, सोशल मीडिया पर इस विवाह की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। जिसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया है। वहीं, पुलिस द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को टाला जा सके।