NDA seat sharing: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में अभी तक सीट शेयरिंग का फार्मूला तय नहीं हो पाया है। इस बीच गठबंधन के दो बड़े घटक दल — जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अलग-अलग रणनीतिक बैठकों का आयोजन कर आगामी चुनाव की तैयारियों पर चर्चा शुरू कर दी है।
नीतीश ने जेडीयू नेताओं के साथ की रणनीतिक समीक्षा
NDA seat sharing: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक आवास पर जेडीयू की उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, मंत्री विजय चौधरी, और कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों, पार्टी संगठन की स्थिति और उम्मीदवारों के रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा हुई। जिन सीटों पर पिछले चुनाव में जेडीयू को नुकसान हुआ था, उन क्षेत्रों का भी विस्तृत मूल्यांकन किया गया। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने कुछ विधायकों और संभावित उम्मीदवारों से सीधा फीडबैक लिया है ताकि इस बार उम्मीदवार चयन में कोई चूक न हो। जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बैठक के बाद कहा कि “जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज पर भरोसा करती है। हमें पूरा विश्वास है कि इस बार का प्रदर्शन रिकॉर्ड तोड़ रहेगा।” वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि “जदयू 2010 के चुनाव से भी बेहतर परिणाम लाने की स्थिति में है।”
लोजपा (रामविलास) की भी आपात बैठक, सीटों पर दिखा सख्त रुख
NDA seat sharing: इधर, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी पार्टी की एक आपात बैठक बुलाई है, जिसमें चुनाव प्रभारी अरुण भारती, सांसद, पूर्व विधायक और जिला इकाइयों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस बैठक में सीट बंटवारे की रणनीति और एनडीए के साथ तालमेल पर चर्चा की गई। सूत्रों के मुताबिक, लोजपा (रामविलास) 35 से कम सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है। पार्टी कुछ ऐसी सीटों पर भी दावा कर रही है, जहां पहले से अन्य एनडीए दलों की दावेदारी है — इनमें गोविंदगंज, ब्रह्मपुर, महुआ, राजापाकड़, लालगंज, हायाघाट, चकाई और सिकंदरा जैसी सीटें शामिल हैं। माना जा रहा है कि इन मुद्दों पर पार्टी जल्द ही अपना अंतिम फ़ैसला लेगी।
“न कोई पद की मांग, न नाराजगी” — चिराग पासवान
NDA seat sharing: एनडीए में मतभेद की खबरों पर चिराग पासवान ने सफाई देते हुए कहा, “मेरी न किसी पद की मांग है और न किसी सीट को लेकर नाराजगी। चर्चा सकारात्मक चल रही है और सही समय पर फैसला होगा।” उन्होंने बार-बार यह दोहराया कि “एनडीए के भीतर किसी तरह का मतभेद नहीं है, यह पूरी तरह अफवाह है।”
जल्द तय होगा एनडीए का सीट बंटवारा
NDA seat sharing: राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि दोनों दलों की इन बैठकों के बाद एनडीए में सीट शेयरिंग पर अंतिम सहमति बन सकती है। जहां नीतीश कुमार चुनावी रणनीति और संगठन सुदृढ़ीकरण पर ध्यान दे रहे हैं, वहीं चिराग पासवान अपनी पार्टी के प्रभाव वाले क्षेत्रों में अधिक हिस्सेदारी के लिए प्रयासरत हैं। बिहार की सियासत में इन बैठकों ने यह साफ कर दिया है कि एनडीए के भीतर सीट बंटवारे की जंग अब अपने निर्णायक मोड़ पर है। अगले कुछ दिनों में इस पर तस्वीर साफ हो सकती है।
ये भी पढ़े…India-UK trade: भारत-यूके के बीच व्यापारिक संबंधों में नया अध्याय कीर स्टार्मर की पहली भारत यात्रा