Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में उतरकर अपनी-अपनी सियासी पिच को मजबूत करने में जुट गए है। राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि विपक्षी महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा माना जा रहा है। हालांकि, कांग्रेस ने अब तक इसको लेकर कुछ नहीं कहा है। सीटों के बंटवारे और उपमुख्यमंत्री पद को लेकर दलों के बीच लगातार मंथन जारी है। इसी बीच तेजस्वी यादव ने एक बड़ा चुनावी दाव खलते हुए सुर्खियां बटोरनी शुरु कर दी हैं।
कानून बनाकर दी जाएगी सरकारी नौकरी
Bihar Election 2025: दरअसल, तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर कानून बनाकर हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। पिछले 17 महीनों में सरकार में रहते हुए किए गए कार्यों से वह पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं और बिहार की जनता अब व्यापक बदलाव चाहती है। आगे तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोग सिर्फ सामाजिक नहीं, आर्थिक न्याय भी चाहते हैं। हम सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर पक्के मकान और रोजगार से जुड़ा कानून बनाएंगे। पिछले 20 वर्षों से लोग इन बुनियादी ज़रूरतों का इंतजार कर रहे हैं।
आर्थिक न्याय के तहत आज हमने एक ऐतिहासिक और युगांतकारी घोषणा की है। बिहार के जिस भी परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है ऐसे परिवारों को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से नौकरी मिलेगी।
𝟐𝟎 साल तक यह सरकार नौकरी-रोजगार नहीं दे पाई। हमारी सरकार बनते ही 𝟐𝟎 दिन के अंदर “एक विशेष… pic.twitter.com/xvVPffsS9A
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 9, 2025
तेजस्वी यादव ने रोजगार और विकास पर फोकस करते हुए कहा कि उनकी सरकार हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की योजना पर काम करेगी। राज्य में उद्योग, कारोबार, खेती और डेयरी क्षेत्र में भी निवेश बढ़ाने की बात कही। उन्होंने ऐलान किया कि बिहार के विकास को लेकर एक विशेष कार्यक्रम ‘जश्न-ए-बिहार’ का आयोजन भी किया जाएगा। मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही यह सरकार बेरोजगारी भत्ता देने लगती है, जबकि हमारा लक्ष्य रोजगार उपलब्ध कराना है। मेरा कर्म बिहार है और मेरा धर्म बिहारी होना है। हमें सिर्फ पांच साल का मौका दें, हम एक ईमानदार और पारदर्शी सरकार देंगे। राजद नेता ने ये भी कहा कि उनकी पिछली सरकार ने 17 महीनों में 5 लाख नौकरियों के अवसर दिए थे, लेकिन वह इससे संतुष्ट नहीं हैं और इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं।