Home » उत्तर प्रदेश » Akhilesh Yadav vs Mayawati: ‘सांठगांठ जारी है…’ अखिलेश यादव ने मायावती को दिया करारा जवाब !

Akhilesh Yadav vs Mayawati: ‘सांठगांठ जारी है…’ अखिलेश यादव ने मायावती को दिया करारा जवाब !

मायावती पर अखिलेश यादव का पलटवार

Akhilesh Yadav vs Mayawati: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती द्वारा समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर किए गए तीखे हमले के बाद अब अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए बीएसपी प्रमुख पर भारतीय जनता पार्टी से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा है कि मायावती उन लोगों की आभारी हैं जो जुल्म कर रहे हैं। दरअसल, आज राजधानी लखनऊ में आयोजित मायावती की महारैली में समाजवादी पार्टी को दोगली पार्टी करार दिया था और सपा नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा गया था।

सपा मुखिया ने मायावती को घेरा

Akhilesh Yadav vs Mayawati: मायावती को आड़े हाथों लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और नेताजी का संघर्ष हमेशा दबे, कुचले, दलित, शोषित वंचित के हित में रहा है। उनका सामाजिक राजनीतिक स्तर बढ़ाने के लिये काम किया है। अखिलेश ने मायावती के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं आपको याद दिला दूं। अगर उन्होंने प्रतिमा लगवाई हैं, तो मैंने भी कई प्रतिमाएं लगवाई हैं। स्मारकों के रखरखाव के लिये LDA को निर्देश समाजवादी पार्टी की सरकार ने दिये थे। मायावती ने आज रैली में कहा था कि सपा सरकार में स्मारकों का रखरखाव नहीं किया गया है। उसका पैसा दबा लिया गया। मेंटेनेंस की बात कर रही हैं। मैं पेड़ के नाम तक गिनवा दूंगा कि मेंटेनेंस के लिए क्या क्या किया है। BJP वालों को तो नाम भी पता नहीं होगा।

आगे अखिलेश यादव ने कहा कि PDA सरकार बनने के बाद कांशीराम की प्रतिमा हम रिवर फ्रंट पर लगवा देंगे। बीजेपी लखनऊ की कीमती जमीन बेचने का काम करेगी। आज प्रदेशभर में थानो की पोस्टिंग में भेदभाव हो रहा है। पीडीए के लोगों पर अन्याय हो रहा है। सबको पता है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था कितनी अच्छी है। उन्होंने कहा कि मुझे बरेली नही जाने दे रहे थे। हमारे ऑफिस के कर्मचारी जानते होंगे। सरकार और अधिकारी चाहते थे मैं ना बरेली उतरूं न रामपुर जाऊं। कई बार बात करके रास्ता निकाला गया है। बरेली में जो हुआ उसमें प्रशासन और सरकार की विफलता है। लखनऊ की घटना में 3 तीन लोग मर रहे हैं। पुलिस क्या कर रही है?

बरेली हिंसा पर अपनी राय रखते हुए अखिलेश ने कहा कि वहां जो भी हुआ राजनीतिक लाभ लेने के लिए हुआ। सरकार लोगों के साथ अन्याय कर रही है। जब जुल्म करने वालों की ही आभारी हैं वो तो हम क्या कहें? हम लोग बुलडोजर संस्कृति के खिलाफ हैं।

ये भी पढ़े… Rinku Singh: भारतीय क्रिकेटर को अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी, ‘D कंपनी’ के नाम पर मांगी गई 5 करोड़ की फिरौती

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल