Home » उत्तर प्रदेश » UP News: जालौन को 1900 करोड़ की सौगात दे बोले सीएम योगी- सपा शासन में ‘दंगे और वसूली’ का दौर था!

UP News: जालौन को 1900 करोड़ की सौगात दे बोले सीएम योगी- सपा शासन में ‘दंगे और वसूली’ का दौर था!

जालौन में सीएम योगी

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जालौन जिले के कालपी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए लगभग 1900 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, नगरीय विकास, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), आवासीय सुविधाएं, विद्युत उपकेंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), और कॉलेज जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं।

योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के मिल रहा

UP News: इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के लाभार्थियों को चेक वितरित किए, साथ ही महिला स्व सहायता समूहों को भी प्रोत्साहन प्रदान किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि कालपी का हैंडमेड कागज जालौन को राष्ट्रीय पहचान दिला रहा है। उन्होंने जिले में पांच नदियों के संगम को सांस्कृतिक और प्राकृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताते हुए इसे क्षेत्र की समृद्ध विरासत का प्रतीक बताया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार ‘डबल इंजन’ की ताकत के साथ प्रदेश को ‘बीमारू’ की छवि से निकाल कर विकास के पथ पर अग्रसर कर रही है। अब किसानों को सुविधाएं, व्यापारियों को सुरक्षा और युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। सरकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों तक बिना भेदभाव के पहुंचाया जा रहा है।

सपा को बताया एक जनपद, एक माफिया की पार्टी

UP News: प्रदेश की कानून व्यवस्था में हो रहे सुधार को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपराध और अराजकता के खिलाफ ‘शून्य सहिष्णुता’ की नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने दावा किया कि 2017 से पहले बुंदेलखंड क्षेत्र की पहचान को लेकर लोग हिचकिचाते थे, जबकि आज यह क्षेत्र तेज़ी से प्रगति की ओर बढ़ रहा है। समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में माफिया तत्वों को संरक्षण दिया गया, जबकि वर्तमान सरकार में कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में एक पारदर्शी और उत्तरदायी शासन व्यवस्था स्थापित हुई है, जहां आमजन का विश्वास प्रशासन पर बढ़ा है।

ये भी पढ़े… Kanpur News: धमाके मामले में पुलिस कमिश्नर की कार्रवाई से कांप उठे पुलिसकर्मी, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, हटाए गए ACP

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल