Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य की कानून-व्यवस्था और आने वाले पर्व-त्योहारों की तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा की। इस बैठक में सभी जिलाधिकारियों, पुलिस प्रमुखों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान उन्होंने बरेली और कानपुर पुलिस के सामयिक कदमों की सराहना की जबकि वाराणसी और प्रयागराज की पुलिस नेतृत्व पर कड़ा रोष व्यक्त किया।
बरेली और कानपुर पुलिस की प्रशंसा
Lucknow News: मुख्यमंत्री ने बरेली में शुक्रवार की नमाज़ के दौरान उत्पन्न विवाद के पीछे अधिकारीयों द्वारा की गई त्वरित और सख्त कार्रवाई की खुलेआम प्रशंसा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थान पर उपद्रव फैलाने वालों के साथ उसी तरह का कड़ा रुख अपनाया जाना चाहिए। इससे जुड़े कुछ नाम-निशानित व्यक्तियों के खिलाफ उठाए गए कदमों को उन्होंने सकारात्मक उदाहरण बताया। इसी तरह कानपुर पुलिस के द्वारा विस्फोट के बाद अफवाहों को दबाने एवं शीघ्र नियंत्रण कायम करने के प्रयासों की भी उन्होंने सराहना की।
वाराणसी और प्रयागराज पुलिस को फटकार
Lucknow News: बैठक में मुख्यमंत्री ने वाराणसी के पुलिस कमिश्नर से सख्ती से कहा कि बिना मुख्यमंत्री कार्यालय की जानकारी न होकर कोई कार्रवाई नहीं करनी चाहिए, और प्रयागराज के कमिश्नर को भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्पष्ट तथा कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पर्वों के समय किसी भी प्रकार की लापरवाही बड़े संघर्ष का कारण बन सकती है, इसलिए वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर शीघ्र पहुंचें और आवश्यक कदम उठाएं।

पर्व-त्योहार की तैयारियाँ 24×7 अलर्ट और व्यापक इंतजाम
Lucknow News: योगी ने धनतेरस, दीपावली, अयोध्या दीपोत्सव, वाराणसी देव-दीपावली और छठ जैसे आने वाले त्योहारों को राज्य के लिए संवेदनशील समय बताया और पूरे प्रदेश को 24×7 अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने, भीड़-प्रबंधन, बाजारों और पटाखा विक्रेताओं के नियमन, पावर आपूर्ति के रोटर और लोक स्वास्थ्य तथा आपातकालीन ट्रॉमा सेवाओं की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा घाटों की साफ-सफाई और ट्रैफिक प्लानिंग पर भी विशेष ध्यान रखने को कहा गया।
सोशल मीडिया और खुफिया निगरानी के दिये निर्देश
Lucknow News: सीएम ने सोशल मीडिया पर पैनी निगरानी रखने का आदेश दिया — खासकर फेक-अकाउंट्स और अफवाह फैला कर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि चिन्हित उपद्रवियों/उत्तेजक तत्वों पर सख्ती बरती जाएगी और स्थानीय प्रतिष्ठित समाजिक हस्तियों व धर्माचार्यों से संवाद बढ़ाकर शांति सुनिश्चित की जाए।
विशेष निर्देश सुरक्षा, प्रतिमा स्थापना और परीक्षाओं का निष्पक्ष संचालन
Lucknow News: मुख्यमंत्री ने प्रतिमा-स्थापन में सुरक्षा मानक पालन, पटाखा भंडारण का नियमन और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात करने के साथ-साथ 12 अक्टूबर को होने वाली यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षा की निष्पक्षता पर भी जोर दिया — कहा गया कि किसी भी प्रकार का गड़बड़ी या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़े…Gujrat News: कच्छ में पाकिस्तान से आया प्रेमी जोड़ा गिरफ्तार, सीमा सुरक्षा पर उठे सवाल