Meerut News: मेरठ के IIMT विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला इस बार एक खास मेहमान के नाम रहा हरियाणा से आया मुर्रा नस्ल का भैंसा “विधायक”, जिसकी कीमत उसके मालिक ने पूरे 8 करोड़ रुपये बताई है। मेले में कदम रखते ही “विधायक” अपनी शानदार काया और शाही ठाठ से दर्शकों का आकर्षण बन गया।
हरियाणा के पद्मश्री किसान के ‘विधायक’ की चर्चा
Meerut News: इस अनोखे भैंसे के मालिक हैं हरियाणा के प्रसिद्ध पशुपालक और पद्मश्री सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह जो कई वर्षों से पशुपालन को नई दिशा देने का काम कर रहे हैं। नरेंद्र सिंह का कहना है कि “विधायक सिर्फ नाम में नहीं, अपने स्वभाव और प्रदर्शन में भी असली नेता है। उसकी गठीली बॉडी, चमकदार काली त्वचा और सधी हुई चाल देखकर हर कोई मुग्ध हो जाता है।”
क्यों है इतनी ऊंची कीमत?
Meerut News: विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे पशुओं की कीमत उनके सीमन (वीर्य) की गुणवत्ता और बाजार में मांग पर निर्भर करती है। “विधायक” के सीमन की देशभर में भारी डिमांड है, जिसकी वजह से इसकी कीमत करोड़ों में आंकी गई है। यह भैंसा अब तक देश के कई राज्यों में प्रतियोगिताएं जीत चुका है और पशुपालकों के बीच एक प्रेरणादायक नाम बन गया है।
इस भैंसे का नाम है- विधायक। मेरठ के कृषि विश्वविद्यालय में लगे मेले में इसकी कीमत 8 करोड़ रुपए लगी है।
इस भैंसे को हरियाणा के पद्मश्री नरेंद्र सिंह लेकर आए थे। वह हर साल इस भैंसे के सीमन को बेचकर 40-50 लाख रुपए कमा रहे हैं।
असल में इस भैंसे का सीमान किसान नस्ल सुधार के लिए ले… pic.twitter.com/qjvoPyGyOC
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) October 10, 2025
मेले में उमड़ा जनसैलाब
Meerut News: मेले में हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान और मध्यप्रदेश से किसान अपने श्रेष्ठ पशुओं के साथ पहुंचे थे। लेकिन भीड़ का सबसे ज्यादा ध्यान “विधायक” ने ही खींचा। लोग न केवल उसे देखने आए, बल्कि उसके मालिक नरेंद्र सिंह से पशुपालन के गुर भी सीखे। कई किसानों ने बताया कि ऐसे आयोजनों से उन्हें आधुनिक पशुपालन की नई तकनीकों की जानकारी मिलती है।
आलीशान जीवनशैली: विधायक का स्पेशल डाइट और देखभाल
Meerut News: “विधायक” की दिनचर्या किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। उसे रोज़ाना हरे चारे के साथ काजू-बादाम खिलाए जाते हैं, और 10–12 लीटर दूध पिलाया जाता है। जहां वह रहता है, वहां कूलर और एसी दोनों की व्यवस्था है ताकि उसे हमेशा आराम मिले। रोजाना उसकी घी और तेल से मालिश की जाती है जिससे उसकी त्वचा चमकदार बनी रहे।

कृषि के नवाचारों की झलक
Meerut News: कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने मेले का दौरा किया और किसानों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन किसानों और विद्यार्थियों दोनों के लिए सीखने का उत्कृष्ट मंच हैं। विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. संदीप कुमार, डॉ. लखविंदर सिंह समेत कई शिक्षक और छात्र उत्साहपूर्वक इस आयोजन में शामिल हुए।
‘विधायक’ बना पशुपालन का प्रेरक प्रतीक
Meerut News: “विधायक” सिर्फ एक पशु नहीं, बल्कि भारतीय पशुपालन की आधुनिक सोच का प्रतीक बन चुका है। उसकी सफलता ने यह साबित कर दिया है कि समर्पण, देखभाल और वैज्ञानिक तकनीक के साथ पशुपालन भी करोड़ों का व्यवसाय बन सकता है। नरेंद्र सिंह जैसे किसान आज देशभर के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।