Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रेलवे रोड चौराहे पर ट्रैफिक जांच के दौरान भाजपा पार्षद से हुई कहासुनी के बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय शाही को उनके पद से हटा दिया गया है। सोशल मीडिया पर कहासुनी का वीडियो वायरल होने के बाद ये कार्रवाई की गई है। जो स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने की है।
अब पढ़े कैसे शुरु हुआ विवाद ?
Meerut News: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय शाही मंगलवार को रेलवे रोड चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक दोपहिया वाहन को रोका, जिस पर कथित रूप से जातिगत स्लोगन लिखा था। नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए उन्होंने वाहन चालक का चालान कर दिया। चालान से असहमति जताते हुए वाहन चालक ने भाजपा पार्षद अरुण मचल को मौके पर बुला लिया। पार्षद मचल बिना हेलमेट के पहुंचे, जिस पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने उन्हें भी ट्रैफिक नियमों का हवाला देते हुए चालान कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।
#मेरठ– मेरठ में TI विनय कुमार शाही ने एक भाजपा कार्यकर्ता का 8000 का चालान काट दिया, आक्रोशित भाजपा पार्षद अरूण मचल सिफारिश करने पहुंचे तो TI विनय शाही ने उनका भी 9000 रुपए का चालान काट दिया। भाजपा पार्षद आग बबूला हो गए घंटों दोनों के बीच नोंक झोंक हुई, लेकिन TI सहाब ने एक न… pic.twitter.com/FUusescgeb
— Raju Sharma journalist (@RajuSharmajour1) October 10, 2025
मामले का वीडियो हुआ वायरल
Meerut News: विवाद के दौरान वायरल हुए एक वीडियो में पार्षद द्वारा इंस्पेक्टर को ‘यार’ कहकर संबोधित करने और राजनीतिक टिप्पणी करने पर, इंस्पेक्टर ने आपत्ति जताते हुए स्पष्ट किया कि वह सरकार के कर्मचारी हैं और सभी नागरिकों से समान व्यवहार करना उनकी जिम्मेदारी है। घटना के बाद पार्षद द्वारा अन्य भाजपा नेताओं को भी मौके पर बुलाया गया। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए स्थानीय पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया। जांच के उपरांत एसएसपी ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय शाही को ट्रैफिक प्रभारी पद से हटा दिया। उधर, इंस्पेक्टर शाही का मामले को लेकर कहना है कि उन्होंने केवल ड्यूटी के अनुसार कार्रवाई की थी। उनका उद्देश्य सिर्फ ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित कराना था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्षद द्वारा उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। फिलहाल, मामले में जांच की जा रही है। इंस्पेक्टरशाही को लाइन हाजिर किया गया है।
ये भी पढ़े… UP News: ‘बेवकूफ, नालायक, कामचोर’ SHO पर लगाया अपशब्द कहने का आरोप तो एक सिपाही निलंबित, दूसरा लाइन हाजिर