Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज है। सभी प्रमुख राजनीतिक दल चुनावी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं और उम्मीदवारों की सूची तैयार कर रहे है। इस बीच भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय गायक और अभिनेता पवन सिंह ने चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है। दरअसल, आज शनिवार को पवन सिंह ने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी सीट से प्रत्याशी नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में उनकी हालिया सदस्यता का उद्देश्य चुनाव लड़ना नहीं था, बल्कि पार्टी के विचारधारा और नेतृत्व के साथ जुड़कर सामाजिक कार्यों में योगदान देना है।
पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा
Bihar Election 2025: एक्टर पवन सिंह ने अमित शाह से मुलाकात की फोटो के साथ सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और ना हीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।”
मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूँ कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है |
मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ और रहूँगा। pic.twitter.com/reVNwocoav— Pawan Singh (@PawanSingh909) October 11, 2025
गौरतलब है कि भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह द्वारा विधानसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा ऐसे वक्त में की गई है जब उनकी पत्नी ज्योति सिंह की राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर से मुलाकात सुर्खियों में है। जो मुलाकात बीते दिन शुक्रवार को शेखपुरा स्थित प्रशांत किशोर के आवास पर हुई। हालांकि इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक अटकलें तेज हैं, लेकिन ज्योति सिंह ने स्पष्ट किया है कि इसका कोई चुनावी उद्देश्य नहीं है। ज्योति का कहना है कि “मैं किसी चुनाव में भाग लेने या टिकट के लिए नहीं आई हूं। मेरे साथ जिस प्रकार का अन्याय हुआ है, मैं नहीं चाहती कि वह किसी अन्य महिला के साथ हो। मैं उन सभी महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं जो अन्याय का सामना कर रही हैं। जबकि इस मुलाकात को लेकर जनसुराज मुखिया प्रशांत किशोर का कहना है कि ज्योति सिंह इससे पहले भी दो वर्ष पूर्व अपने कुछ सहयोगियों के साथ उनसे मिलने आई थी। हमारी पार्टी किसी विशेष व्यक्ति के लिए अपने सिद्धांत या नियमों में बदलाव नहीं करती। आरा विधानसभा क्षेत्र से पहले ही डॉ. विजय गुप्ता को प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है, और इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: पवन सिंह की पत्नी को PK देंगे टिकट ? जनसुराज से जुड़ने की अटकलें हुई तेज़