Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद पटना मेट्रो स्टेशन की दीवारें और सीढ़ियाँ गुटखे की पीक से रंगी नजर आने लगीं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने इस लापरवाही को उजागर कर दिया है, जिसमें प्लेटफॉर्म और कोनों में थूके गए गुटखे के लाल निशान साफ देखे जा सकते हैं।
व्लॉगर का वीडियो बना चर्चा का विषय
Patna News: स्थानीय व्लॉगर रौनक अग्रवाल ने अपने वीडियो में दिखाया कि नई-नई बनी मेट्रो की दीवारें और प्लेटफॉर्म कुछ ही दिनों में गुटखा पीने वालों की वजह से गंदे हो गए हैं। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “पटना मेट्रो को शुरू हुए दो दिन भी नहीं हुए और गुटखा गैंग पहुंच गया।”वीडियो के सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए।
जनता ने जताई नाराजगी, सख्त कार्रवाई की मांग
वीडियो पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूज़र ने लिखा कि, “थूकने और गुटखा चबाने पर कम से कम ₹300 का जुर्माना लगाइए।”
दूसरे ने सुझाव दिया कि CCTV कैमरों से थूकने वालों की पहचान कर उनसे खुद सफाई करवाई जाए।
कई लोगों ने मेट्रो में गुटखा लाने पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की और कहा कि नियम तोड़ने वालों को यात्रा से रोका जाना चाहिए।
उद्घाटन को सिर्फ चार दिन हुए थे
Patna News: गौरतलब है कि 6 अक्टूबर 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन किया था। मात्र चार दिन बाद ही यह वीडियो सामने आ गया।
इस मेट्रो का पहला रूट न्यू ISBT, जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन के बीच संचालित हो रहा है। किराया न्यूनतम ₹15 और अधिकतम ₹30 रखा गया है।
‘गुटखा गैंग’ के पीक की धार ने बच न सकी नई-नवेली पटना मेट्रो, हफ्ते भर में हो गया ऐसा हाल!
नई-नवेली पटना मेट्रो की शानदार शुरुआत आपने देखी ही होगी लेकिन महज़ एक हफ्ते के अंदर पटना मेट्रो एक बार फिर सुर्खियों में है और वजह हैं ‘गुटखा गैंग’, दरअसल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो… pic.twitter.com/OwqNj2qXRD
— ABP News (@ABPNews) October 10, 2025
स्वच्छता पर उठे सवाल
Patna News: वीडियो में मेट्रो स्टेशन के हर कोने सीढ़ियों, दीवारों और पटरियों के पास तक गुटखे की पीक के निशान देखे जा सकते हैं। इससे यात्रियों और स्थानीय नागरिकों में नाराजगी है।
लोगों का कहना है कि करोड़ों रुपये की लागत से बनी आधुनिक सुविधा को जनता ही नुकसान पहुँचा रही है। अब प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द कड़े कदम उठाएगा और ‘गुटखा गैंग’ पर सख्त कार्रवाई करेगा।