Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त दिवाली से पहले लाभार्थी महिलाओं के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इस योजना के तहत 1.26 करोड़ महिलाओं को वित्तीय लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 133 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाले निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करते हुए कहा कि दिवाली से पहले सभी लाभार्थी महिलाओं के खातों में किस्त भेज दी जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भाई दूज से हर महीने 1500 रुपये की राशि महिलाओं के खातों में जमा की जाएगी। अभी तक यह राशि 1250 रुपये प्रति माह थी।
2028 तक बढ़ेगा मासिक लाभ
Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री ने बताया कि लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत दी जा रही राशि को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा। पहले इसे 1000 रुपये से शुरू किया गया था, जिसे बाद में 1250 रुपये किया गया। अक्टूबर से यह राशि 1500 रुपये हो जाएगी। 2026 में इसे बढ़ाकर 2000 रुपये, 2027 में 2500 रुपये और 2028 में 3000 रुपये प्रतिमाह कर दिया जाएगा।

किसानों के लिए भी बड़ी घोषणाएं
Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री ने किसानों को लेकर भी कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से प्रभावित फसलों को लेकर जिला कलेक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर किसानों को राहत राशि दी जा रही है। साथ ही सोयाबीन उत्पादक किसानों को भावांतर योजना के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के बराबर लाभ मिलेगा। गौशाला योजना के अंतर्गत 25 देसी गायों के पालन पर 40 लाख रुपये के प्रोजेक्ट के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा।
इस तरह चेक करें किस्त का स्टेटस
आपको बता दें कि अगर आप लाभार्थी महिलाएं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त की स्थिति चेक करना चहाते है तो आप cmladlibahna.mp.gov.in पोर्टल पर जाकर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति देख सकती हैं। अगर राशि जारी होने के बाद मोबाइल पर मैसेज नहीं आता है, तो पोर्टल पर लॉगिन कर स्टेटस की जानकारी हासिल की जा सकती है।
ये भी पढ़े… Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने फेसबुक एक्शन को बताया ‘सेंसरशिप’ कहा- ‘सत्ता के इशारे पर हुई कार्रवाई’