UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 9 अक्तूबर को आयोजित बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ‘बहुजन जनकल्याण महारैली’ राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है। रैली के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की सराहना किए जाने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। अब इस मामले में किसान नेता राकेश टिकैत ने भी अपनी बात रखी है।
देश का विपक्ष कमजोर होता जा रहा
UP News: दरअसल, श्रावस्ती के रत्नापुर क्षेत्र में आयोजित किसान हुंकार महापंचायत में शामिल होने आए राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देश का विपक्ष कमजोर होता जा रहा है और आपसी मतभेदों में उलझा हुआ है। उन्होंने कहा कि जब विपक्ष डर जाता है, तो तानाशाही प्रवृत्तियों को बल मिलता है। वर्तमान में देश में तानाशाहों और बड़े उद्योगपतियों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। इससे निपटने के लिए जनआंदोलन की आवश्यकता है। टिकैत ने यह भी आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्षी दलों को डरा कर कमजोर कर दिया है, जिससे वे आपस में संघर्ष कर रहे हैं और जनता के मुद्दों पर एकजुट नहीं हो पा रहे हैं।
मायावती ने क्या कहा था?
UP News: गौरतलब है कि लखनऊ में हुई बसपा की रैली में मायावती ने योगी सरकार की एक पहल की प्रशंसा करते हुए कहा था कि मैं उत्तर प्रदेश की वर्तमान योगी आदित्यनाथ सरकार की आभारी हूं, क्योंकि इस सरकार ने कांशीराम स्मारक स्थल पर आने वाले लोगों द्वारा खरीदे गए टिकटों की राशि को पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार की तरह दबाकर नहीं रखा, बल्कि पार्टी के आग्रह पर उस राशि का उपयोग स्मारक की मरम्मत में किया।
उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। विपक्षी दलों के कुछ नेताओं ने इस बयान को अप्रत्याशित बताया है, जबकि भाजपा समर्थकों ने इसे सकारात्मक संकेत माना है। वहीं दूसरी तरफ अब मायावती के इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। विश्लेषकों का मानना है कि बसपा प्रमुख का यह रुख आगामी चुनावों के मद्देनज़र रणनीतिक हो सकता है, वहीं अन्य इसे राजनीति में नए समीकरणों के संकेत के रूप में देख रहे हैं।
ये भी पढ़े… Azam Khan News: आजम खान से तारीफ सुन खुश हुए सीएम योगी ने सपा नेता को दिया ये तोहफा !







