Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद आज़म खान ने सरकार द्वारा प्रदान की गई Y श्रेणी की सुरक्षा को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा खतरे के आकलन के बाद यह सुविधा प्रस्तावित की गई थी, लेकिन आज़म खान ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए सुरक्षा लेने से मना कर दिया। दरअसल, आज मंगलवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्हें कहा कि अब तक किसी भी तरह की लिखित तहरीर नहीं मिली है, इसलिए वे सुरक्षा नहीं लेना चाहते। मैंने आज उन कॉन्स्टेबल से भी कह दिया कि जब तक मेरे पास कोई सबूत नहीं आता कि मुझे सुरक्षा मिली हुई है, उस हद तक मैं इसे लेने के लिए तैयार नहीं हूं।
आजम खान ने सुरक्षा के साथ मिलने वाली सुविधाओं को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक गाड़ी, तेल और ड्राइवर की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। मेरी मौजूदा आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि मैं इंतजाम कर सकूं। Y सिक्योरिटी में यह प्रोविजन है कि सरकार यह सब मुहैया कराएगी। लेकिन, अभी तक कुछ नहीं मिला। आगे आजम ने खुद पर दर्ज मुकदमों और सजा का जिक्र करते हुए कहा कि आज सुबह एक अखबार में लिखा गया कि मैं सजायाफ्ता हूं। 21 साल की सजा और 36 लाख जुर्माने की बात कही गई। जब मैं सजा-याफ्ता मुजरिम हूं तो मैं कैसे भरोसा करूं कि मुझे सुरक्षा दी जाएगी और यह कब वापस ले ली जाएगी, कौन जानता है। हमारे विरोधियों के पास कमांडो हैं। जिन्होंने लोकतंत्र लूटा, शहर लूटा, व्यवस्था लूटी, उनके पास सुरक्षा है। इस ‘मुर्गी चोर’ के लिए कम से कम उतनी सुरक्षा दी जाए, जितनी विरोधियों के पास है।
Azam Khan News: न जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाए
अपनी सुरक्षा को लेकर कड़े लहजे में आजम ने कहा कि वे अक्सर अकेले दिल्ली इलाज के लिए जाते हैं। अगर मेरे साथ हादसा हो जाए तो विधानसभा और संसद में बस शोक जताया जाएगा। कहा जाएगा- मरहूम बहुत अच्छे आदमी थे। कोई ये नहीं बताएगा कि वो मुर्गी चोर, भैंस चोर, किताब चोर थे और उन्होंने अपनी प्रोफेसर पत्नी के साथ शराब की दुकान लूटी थी। गल्ले से 16900 रुपए निकाल लिए थे। अंत में आजम खान में कहा कि मैं क्या कर सकता हूं, क्या कह सकता हूं। बस अपनी टांगे बचाए फिर रहा हूं। न जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाए।
ये भी पढ़े… Azam Khan News: आजम खान से तारीफ सुन खुश हुए सीएम योगी ने सपा नेता को दिया ये तोहफा !







