Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए हर एक दल ने अपने-अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारना शुरू कर दिए है। इसी क्रम में बीजेपी और जेडीयू के बाद अब एनडीए का हिस्सा चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (आर) ने भी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। दरअसल, बुधवार को चिराग की पार्टी ने पहली लिस्ट जारी करते हुए 14 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। जारी सूची के अनुसार, गोविंदगंज से राजू तिवारी और सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह को टिकट दिया गया है।
दरौली से विष्णु देव पासवान, गरखा से सीमांत मृणाल, साहेबपुर कमाल से सुरेंद्र कुमार, बखरी से संजय कुमार, परबत्ता से बाबुलाल शौर्य, नाथनगर से मिथुन कुमार, पालीगंज से सुनील कुमार, ब्रह्मपुर से हुलास पांडे, डेहरी से राजीव रंजन सिंह, बलरामपुर से संगीता देवी, मखदुमपुर से रानी कुमारी और ओबरा से प्रकाश चंद्र को टिकट दिया है।
30 नए चेहरों को मिला मौका
Bihar Election 2025: वहीं दूसरी तरफ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। जिसमें 30 नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं, 27 मौजूदा विधायकों को दोबारा मौका मिला है। पार्टी ने इस सूची में तीन कद्दावर और प्रभावशाली नेताओं अमरेंद्र सिंह, धूमल सिंह और अनंत सिंह को भी टिकट दिया है। इस सूची में महिलाओं की भागीदारी अपेक्षाकृत कम रही, केवल चार महिला उम्मीदवारों को जगह मिल पाई है।
ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, मैथिली ठाकुर को अलीनगर से चुनावी मैदान में उतारा