Home » राजनीति » Rahul Gandhi: भारत-रूस तेल विवाद पर राहुल गांधी का ट्वीट, कहा- ‘मोदी ट्रंप से डरते हैं’

Rahul Gandhi: भारत-रूस तेल विवाद पर राहुल गांधी का ट्वीट, कहा- ‘मोदी ट्रंप से डरते हैं’

Rahul Gandhi trump modi

Rahul Gandhi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दावा किया है कि भारत अब रूस से कच्चे तेल की खरीद नहीं करेगा। इससे पहले उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम को लेकर भी टिप्पणी की थी। लेकिन ट्रंप के इस बयान के बाद से राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए केंद्र सरकार की विदेश नीति को आड़े हाथों लिया।

राहुल गांधी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि पीएम मोदी ट्रंप से डर गए हैं। उन्होंने इसको लेकर पांच कारण भी गिनाए हैं। जो इस प्रकार है…  

  • ट्रंप को यह तय करने देना या घोषणा करने देना कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा.
  • बार-बार अपमान के बावजूद बधाई संदेश भेजते रहते हैं.
  • वित्त मंत्री की अमेरिका यात्रा रद्द कर दी.
  • शर्म अल-शेख कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नहीं लिया.
  • ऑपरेशन सिंदूरको लेकर ट्रंप के दावों का खंडन नहीं किया.’

आपको बता दें कि बीते दिन बुधवार को ट्रंप ने मीडियकर्मियों से बात करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। ट्रंप ने इससे पहले कहा था कि उनकी वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुका था।

ट्रंप के इस बयान के बाद से ही कांग्रेस मोदी सरकार को घेरती नजर आ रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आज गुरुवार को कहा कि ”मोदी हैं तो मुमकिन है। तो चलिए देखते हैं क्या-क्या मुमकिन है, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों पर अत्याचार मुमकिन है। संविधान पर प्रहार मुमकिन है। नफरत की हर ओर भरमार मुमकिन है। जलता हुआ मणिपुर मुमकिन है। चीन का लद्दाख में कब्जा मुमकिन है।

ये भी पढ़े… UP News: कौन है यूपी पुलिस की किरकिरी कराने वाले IPS आरती सिंह? HC बोला- ‘हिरासत में लो…’

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल