Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय के बीआर अंबेडकर कॉलेज में एक विवादित घटना के बाद शिक्षकों और छात्रों के बीच तनाव का माहौल बन गया है। कॉलेज की अनुशासन समिति के संयोजक प्रोफेसर सुजीत कुमार सिंह के साथ डूसू की संयुक्त सचिव दीपिका झा द्वारा कथित तौर पर हाथापाई किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना कॉलेज के प्रिंसिपल और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के सामने हुई, जिसकी सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
प्रोफेसर सुजीत सिंह ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। उनका आरोप है कि वे कॉलेज परिसर में अनुशासन समिति की बैठक के सिलसिले में मौजूद थे, जब छात्रों के एक समूह और छात्र प्रतिनिधि द्वारा उनके साथ अनुचित व्यवहार किया गया। उधर, डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (DTF) के अनुसार, अनुशासन समिति हाल ही में परिसर में हुई हिंसा की जांच कर रही थी, जिसमें कथित रूप से कुछ छात्र संगठनों के सदस्यों पर अन्य छात्रों से मारपीट के आरोप लगे हैं। घटना के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) ने कुलपति को पत्र लिखकर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में एक शिक्षक को DUSU की जॉइंट सेक्रेटरी और ABVP की सदस्य दीपिका झा के द्वारा थप्पड़ मारे गए है। यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।
DU प्रशासन और DUTA से उम्मीद तो नहीं है कि ये शिक्षक के पक्ष में खड़े होंगे। संभव है दोनों का बीजेपी प्रेम जगेगा और मामले को दबाने… pic.twitter.com/K8Jzz8QBsH
— Dr Jitendra Meena (@JitendraMeenaDU) October 16, 2025
अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप
Delhi University: डूटा का कहना है कि यह घटना शिक्षकों की गरिमा और संस्थान के अनुशासन पर सीधा हमला है। कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय को त्वरित व निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उधर, छात्र नेता दीपिका झा ने अपने बचाव में बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर सुजीत सिंह के कथित दुर्व्यवहार को लेकर छात्रों ने उनसे संपर्क किया था, जिसके बाद वह कॉलेज परिसर में पहुंचीं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रोफेसर ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और डराने-धमकाने की कोशिश की। प्रोफेसर द्वारा की गई टिप्पणी और व्यवहार से मुझे असुरक्षा महसूस हुई। मैंने प्रतिक्रिया में जो किया, वह आवेश में था और मुझे उस पर खेद है। मैं शिक्षक समुदाय से माफी मांगती हूं, लेकिन परिसर में महिलाओं की सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।
विश्वविद्यालय में विरोध
Delhi University: इस घटना को एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि यह घटना शैक्षणिक संस्थानों की गरिमा के खिलाफ है। हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।







