Delhi Pollution: दिवाली का उत्सव जहां पूरे देश में रोशनी और खुशियों के साथ मनाया जा रहा है, वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर गंभीर चिंता का विषय बन गया है। आपको बता दें कि राजधानी की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है । आज सोमवार सुबह तक कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है।
लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों में वायु गुणवत्ता बिगड़ती जा रही है, जिससे लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने हालात को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-II को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्णय लिया है।
35 से ज्यादा इलाकों में रेड अलर्ट जारी
Delhi Pollution: वहीं आज सोमवार सुबह 8 बजे दिल्ली का ओवरऑल AQI 337 दर्ज किया गया, जो कि ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। राजधानी के 35 से ज्यादा इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। 32 इलाकों में AQI 300 से 400 के बीच रहा, जबकि दो स्थानों पर वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गई। आनंद विहार में AQI 414 और वजीरपुर में 407 दर्ज किया गया।
कुछ प्रमुख इलाकों की वायु गुणवत्ता
आरके पुरम: 375
NSIT द्वारका: 367
ITO: 351
सिरी फोर्ट: 362
नेहरू नगर: 388
अशोक विहार: 389
पंजाबी बाग: 383
जहांगीरपुरी: 387
रोहिणी: 368
ओखला फेस-2: 363
दिवाली के बाद और बिगड़ सकते हैं हालात
Delhi Pollution: वहीं दूसरी तरफ विशेषज्ञों का मानना है कि पटाखों की वजह से दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता और भी खराब हो सकती है। कोहरा और धुएं की परत ने पहले ही वातावरण को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। सांस की बीमारी, दमा और दिल के रोगियों के लिए यह स्थिति अत्यंत खतरनाक हो सकती है।
ये भी पढ़े… Banke Bihari Mandir: धनतेरस के मौके पर 54 साल बाद खुलेगा बांके बिहारी मंदिर का तहखाना







