Home » बिज़नेस » Mukesh Ambani: दिवाली पर रिलायंस के शेयरों में ज़बरदस्त उछाल, कुछ ही मिनटों में 67,000 करोड़ रुपये बढ़ी कंपनी की वैल्यूएशन

Mukesh Ambani: दिवाली पर रिलायंस के शेयरों में ज़बरदस्त उछाल, कुछ ही मिनटों में 67,000 करोड़ रुपये बढ़ी कंपनी की वैल्यूएशन

मुकेश अंबानी

Mukesh Ambani: दीपावली के दिन शेयर बाजार में निवेशकों को बड़ा तोहफा मिला है, खासकर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरधारकों को। इसी क्रम में आज सोमवार को कंपनी के शेयरों में आई तेज़ी ने न सिर्फ निवेशकों के पोर्टफोलियो को रौशन किया, बल्कि बाजार में कंपनी की वैल्यूएशन में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली। कुछ ही घंटों के भीतर रिलायंस की मार्केट वैल्यू में करीब 67,000 करोड़ रुपये का इजाफा दर्ज किया गया।

नतीजों ने दिखाई दमदार तस्वीर

Mukesh Ambani: रिलायंस ने हाल ही में सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए, जिसमें कंपनी ने 9.6% की सालाना बढ़ोतरी के साथ 18,165 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह प्रदर्शन मुख्य रूप से उसके खुदरा और दूरसंचार कारोबार में मजबूती, और तेल-से-रसायन (O2C) खंड में सुधार के कारण आया है। बीएसई पर रिलायंस का शेयर सोमवार को 3.50% की तेजी के साथ 1,466.50 रुपये पर बंद हुआ, जबकि दिन की शुरुआत 1,440 रुपये के स्तर से हुई थी। एनएसई पर भी शेयर इसी के आसपास 1,466.70 रुपये पर कारोबार करता दिखा।

वैल्यूएशन में जबरदस्त उछाल

Mukesh Ambani: शुक्रवार को बाजार बंद होते समय रिलायंस की मार्केट कैप 19.17 लाख करोड़ रुपये थी, जो सोमवार को बढ़कर 19.84 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई। सिर्फ एक दिन में ही कंपनी की वैल्यू लगभग 67,000 करोड़ रुपये बढ़ गई। वहीं, पिछले छह कारोबारी सत्रों में कंपनी की वैल्यूएशन में कुल 1.14 लाख करोड़ रुपये का इजाफा दर्ज किया गया है।

रिटेल कारोबार की अहम भूमिका

Mukesh Ambani: रिलायंस जियो और रिटेल यूनिट्स ने कंपनी के प्रदर्शन को नई ऊंचाई दी है। दूरसंचार और डिजिटल कारोबार की प्रमुख इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड ने तिमाही के दौरान 13% की वृद्धि के साथ 7,379 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। वहीं, रिटेल खंड में बेहतर स्टोर परफॉर्मेंस और उपभोक्ता मांग के चलते 22% की सालाना वृद्धि देखने को मिली। तेल-से-रसायन बिजनेस (O2C) में भी रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार और रिकॉर्ड स्तर पर कच्चे तेल के प्रोसेसिंग वॉल्यूम से कारोबार को मजबूती मिली।

ये भी पढ़े… Ayodhya Deepotsav: अयोध्या का दीपोत्सव बना ऐतिहासिक, राम की पैड़ी पर जले 26 लाख से अधिक दीप, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल