Bihar Elections 2025: चर्चित भोजपुरी अभिनेता और पूर्व लोकसभा उम्मीदवार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने आज रोहतास जिले की काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनका मकसद क्षेत्र का विकास और जनता की सेवा है। ज्योति सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अब किसी दल या संगठन की नहीं, बल्कि जनता की प्रत्याशी हैं और उनकी ही आवाज बनकर विधानसभा में जाएंगी।
निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में रही ज्योति सिंह
Bihar Elections 2025: गौरतलब है कि इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने इसी क्षेत्र से दमदार चुनावी प्रदर्शन किया था और दूसरे स्थान पर रहे थे। हार के बावजूद, ज्योति सिंह ने क्षेत्र के लोगों से संपर्क बनाए रखा और सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी के जरिए स्थानीय जनता के बीच अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।
हाल के दिनों में ज्योति सिंह अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में रही हैं। पति पवन सिंह से मतभेदों के चलते उनके राजनीतिक करियर को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही थीं। पवन सिंह ने एक साक्षात्कार में कहा था कि ज्योति उनसे लगातार चुनावी टिकट की मांग कर रही थीं, लेकिन यह फैसला उनके हाथ में नहीं था।
बाद में, ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर गंभीर व्यक्तिगत आरोप लगाए, जिसके बाद पवन ने विधानसभा चुनाव से किनारा कर लिया। अब खुद ज्योति सिंह ने मोर्चा संभालते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह तेजस्वी यादव की पार्टी या प्रशांत किशोर के जनसुराज अभियान से चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन उन्होंने इन सभी अटकलों को विराम देते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का रास्ता चुना।
त्रिकोणीय मुकाबला बना काराकाट सीट का चुनाव
Bihar Elections 2025: ज्योति सिंह के मैदान में आने के बाद काराकाट विधानसभा सीट पर मुकाबला काफी रोचक हो गया है। यहां महागठबंधन ने अरुण सिंह, जबकि एनडीए की ओर से पूर्व सांसद महाबली सिंह को उम्मीदवार बनाया है। अब ज्योति सिंह की उम्मीदवारी से यह सीट पूरी तरह त्रिकोणीय मुकाबले में तब्दील हो चुकी है।







