Bihar Elections 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को समस्तीपुर में चुनावी सभा का उद्घाटन किया। कर्पूरीग्राम पहुंचकर उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे तौर पर एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं किया, लेकिन ‘नेतृत्व’ शब्द का बार-बार उपयोग कर उनका समर्थन किया।
बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार
Bihar Elections 2025: पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए आरजेडी पर जंगलराज का आरोप लगाते हुए दावा किया कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आपके इस उत्साह को देखकर मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि इस बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार में अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगा।
महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को घोषित किया मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार
Bihar Elections 2025: इससे पहले गुरुवार को महागठबंधन ने अपने मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान किया था। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री के रूप में घोषित किया गया है। तेजस्वी यादव ने यह भी दावा किया है कि बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद नहीं सौंपेगी।
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद का आरोप
Bihar Elections 2025: आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार को राजनीतिक रूप से एकनाथ शिंदे की तरह अलग-थलग करना चाहती है। उनका कहना है कि नीतीश कुमार की राजनीतिक ताकत कमजोर हो रही है और उनकी पार्टी जेडीयू बीजेपी के दबाव में काम कर रही है। एजाज ने कहा कि बीजेपी को डर है कि अगर नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ा गया तो जनता का समर्थन नहीं मिलेगा, इसलिए वे खुलकर कहना नहीं चाहते कि नीतीश ही नेतृत्व करेंगे।
उनकी बातों का कोई असर नहीं
Bihar Elections 2025: जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि यह तय है कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और पार्टी उनके नाम के साथ ही चुनाव प्रचार करेगी। वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने साफ कहा कि पार्टी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है और वे ही अगले मुख्यमंत्री होंगे। मिश्रा ने कहा कि विपक्ष जो भी बोले, उनकी बातों का कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने विरोधियों की तुलना नौवीं कक्षा में फेल छात्र से की, जो मुख्यमंत्री बनने का दावा करता है।
जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान नहीं सहेंगे
Bihar Elections 2025: PM मोदी ने मंच से नारा देते हुए कहा कि नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी NDA सरकार। पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार। जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार। RJD और कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं, ये मुझे बताने की जरूरत नहीं है। हजारों करोड़ के घोटालों में ये जमानत पर चल रहे हैं। चोरी की आदत ऐसी है कि अब जननायक की उपाधि की चोरी कर रहे हैं। जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान कभी नहीं सहेंगे।’ PM मोदी ने कहा कि आपका उत्साह देखकर मैं कह सकता हूं नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए जीत के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकता है। इस बार बिहार अबतक का सबसे बड़ा जनादेश देगा। 2005 में अक्टूबर का महीना ही था जब बिहार ने जंगलराज से मुक्ति पाई थी। नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए का सुशासन शुरू हुआ था। लेकिन उस समय केंद्र में कांग्रेस-राजद की सरकार थी। बिहार की परेशानी बढ़ाने में उन्होंने कोई कभी नहीं छोड़ी थी। राजद वाले आपसे बदला ले रहे थे कि आपने नीतीश कुमार की सरकार क्यों बनाई। राजद वाले कांग्रेस को धमकाते थे कि अगर आपने नीतीश जी की बात मानी, कोई प्रोजेक्ट दिया तो हम गठबंधन तोड़ देंगे। बताते चले कि PM मोदी की सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी CM सम्राट चौधरी, LJPR के चीफ चिराग पासवान, हम के मुखिया जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय मौजूद रहे हैं।







