Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार महिला उम्मीदवारों की अभूतपूर्व भागीदारी देखने को मिल रही है। राज्य की राजनीति में यह बदलाव परंपरागत ढांचे को नया आयाम दे रहा है। दिलचस्प बात यह है कि इनमें कई ऐसी महिलाएं हैं जिन्हें सियासत विरासत में मिली है, लेकिन अब वे अपनी पहचान खुद गढ़ने के लिए मैदान में उतरी हैं।
लता सिंह: आरसीपी सिंह की बेटी, IPS लिपि सिंह की बहन
Bihar Election 2025: सुप्रीम कोर्ट की वकील लता सिंह जन सुराज पार्टी के टिकट पर नालंदा जिले की अस्थावां विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। वह पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बेटी और आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह की बहन हैं। लता कहती हैं — मेरे मन में अब भी नीतीश कुमार के लिए सम्मान है, लेकिन अब वे पहले जैसे नहीं रहे। जन सुराज के जरिए हम बिहार को नई दिशा देना चाहते हैं। दिल्ली के डीपीएस आर.के. पुरम और श्रीराम कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की। लता का कहना है कि अगर जनता ने भरोसा जताया, तो वह बिहार की शिक्षा व्यवस्था में बड़े सुधार लाना चाहेंगी।
शिवानी शुक्ला: बाहुबली परिवार की अगली पीढ़ी
Bihar Election 2025: आरजेडी उम्मीदवार शिवानी शुक्ला वैशाली के लालगंज सीट से चुनाव लड़ रही हैं। वह बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला और पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला की बेटी हैं। बेंगलुरु से लॉ ग्रेजुएट और ब्रिटेन के लीड्स यूनिवर्सिटी से पीजी कर चुकी शिवानी कहती हैं मैं तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लालगंज से विकास की नई कहानी लिखना चाहती हूं। यह वही सीट है जहां से पहले उनके माता-पिता विधायक रह चुके हैं।
श्रेयसी सिंह: स्वर्ण पदक विजेता और बीजेपी की स्टार
Bihar Election 2025: बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह राजनीति और खेल दोनों क्षेत्रों का जाना-पहचाना नाम हैं। वह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की पुत्री हैं और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। डीपीएस आर.के. पुरम और हंसराज कॉलेज की छात्रा रहीं श्रेयसी ने 2020 में जमुई सीट से करीब 80 हजार वोटों के अंतर से शानदार जीत दर्ज की थी। वह कहती हैं — मेरे लिए राजनीति समाजसेवा का दूसरा मंच है, जहां मैं युवाओं और महिलाओं की आवाज़ बनना चाहती हूं।
दिव्या गौतम: शिक्षा और रोजगार को राजनीति के केंद्र में लाने का संकल्प
Bihar Election 2025: दिव्या गौतम जो दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की चचेरी बहन हैं, भाकपा(माले) की ओर से पटना की दीघा सीट से चुनाव मैदान में हैं। TISS मुंबई से पीजी, यूजीसी नेट क्वालिफ़ायर और बीपीएससी परीक्षा पास करने वाली दिव्या शिक्षा और रोजगार के मुद्दों को प्राथमिकता दे रही हैं। वह कहती हैं मेरी लड़ाई सत्ता से नहीं, उस व्यवस्था से है जिसने युवाओं को बेरोजगार बना दिया है। दिव्या लंबे समय से छात्र राजनीति से जुड़ी हैं और मानवाधिकार तथा दलितों के मुद्दों पर सक्रिय रही हैं।
कोमल सिंह: जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह और सांसद वीणा देवी की बेटी
Bihar Election 2025: कोमल सिंह इस बार जेडीयू उम्मीदवार के रूप में मुजफ्फरपुर के गायघाट सीट से चुनाव लड़ रही हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक और पुणे की सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने टाटा ग्रुप के साथ काम किया। कोमल ने 2020 में एलजेपी टिकट पर इसी सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गईं। वह कहती हैं — इस बार जनता का भरोसा जीतकर विकास को नई रफ़्तार देना चाहती हूं।
ये भी पढ़ें… Bihar Election 2025: कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, छठ के बाद राहुल गांधी करेंगे शुरुआत







