Home » उत्तर प्रदेश » UP News: यूपी हेल्थकेयर में नई ऊंचाइयों की ओर गाजियाबाद में बोले सीएम योगी

UP News: यूपी हेल्थकेयर में नई ऊंचाइयों की ओर गाजियाबाद में बोले सीएम योगी

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद में यशोदा मेडिसिटी के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश अब स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।” उन्होंने कहा कि राज्य में हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गाजियाबाद में स्थापित यशोदा मेडिसिटी वर्ल्ड क्लास हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर का सशक्त उदाहरण है। यह सिर्फ एक अस्पताल नहीं, बल्कि प्रदेश के नागरिकों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने की नई दिशा है। उन्होंने कहा कि अब लोगों को दिल्ली जाकर महंगे इलाज के लिए भटकने की जरूरत नहीं, क्योंकि गाजियाबाद में ही विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।

हेल्थकेयर में निवेश और 5000 से अधिक रोजगार के अवसर

UP News: मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2022 में आयोजित थर्ड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान डॉक्टर पी.एन. अरोड़ा ने इन्वेस्ट यूपी के साथ यशोदा मेडिसिटी स्थापित करने का एमओयू किया था। तीन वर्षों में यह सपना साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सभी सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के साथ कैंसर के इलाज के लिए भी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं — जो पहले केवल विदेशों में उपलब्ध थीं। इस परियोजना से 5000 से अधिक लोगों को रोजगार मिला है, जिनमें डॉक्टर, पैरामेडिक्स और नर्सिंग स्टाफ शामिल हैं। सीएम योगी ने कहा, तीन वर्षों में पूरा हुआ यह कार्य उत्तर प्रदेश के बदलते निवेश माहौल और मजबूत मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रमाण है।

42 नए मेडिकल कॉलेज और दो एम्स से सशक्त हुआ प्रदेश

UP News: मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पिछले 11 वर्षों में हेल्थ सेक्टर में ऐतिहासिक सुधार किए हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक 42 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा चुके हैं, जबकि गोरखपुर और रायबरेली के दो एम्स सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मिले और हेल्थ सेक्टर में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित हो। योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भारतीय दर्शन कहता है ‘शरीरं माध्यमं खलु धर्मसाधनम्’ — यानी जीवन के सभी उद्देश्यों की पूर्ति एक स्वस्थ शरीर से ही संभव है। यशोदा मेडिसिटी इसी भावना का प्रतीक है।”

एनसीआर और यूपी के लोगों को मिला वर्ल्ड क्लास इलाज का भरोसा

UP News: सीएम योगी ने यशोदा मेडिसिटी के चेयरमैन डॉ. पी.एन. अरोड़ा और डॉ. उपासना अरोड़ा की टीम की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश और एनसीआर के नागरिकों के लिए हेल्थकेयर की नई दिशा तय की है। उन्होंने कहा कि डॉ. अरोड़ा की सेवा भावना और प्रतिबद्धता उन्हें विशिष्ट बनाती है, क्योंकि वे हर जरूरतमंद को इलाज उपलब्ध कराने के लिए समर्पित रहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, यशोदा मेडिसिटी जैसे प्रोजेक्ट न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर रहे हैं, बल्कि रोजगार और विश्वास का नया अध्याय भी लिख रहे हैं। यह अस्पताल उत्तर प्रदेश की नई सोच का प्रतीक है, जो स्वास्थ्य, निवेश और सेवा को एक सूत्र में जोड़ती है।”

कार्यक्रम में शामिल रहीं महामहिम राष्ट्रपति

UP News: इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, डॉ. पी.एन. अरोड़ा और डॉ. उपासना अरोड़ा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: महागठबंधन ने जारी किया ‘तेजस्वी प्रण’ के नाम से घोषणा पत्र, किए ये तमाम वादे…

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल