Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच बीजेपी ने पार्टी अनुशासन तोड़ने वाले चार नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने इन नेताओं को दल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। बीजेपी बिहार प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा ने आधिकारिक पत्र जारी करते हुए बताया कि इन नेताओं ने पार्टी की नीति और अनुशासन के विपरीत जाकर एनडीए प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया था। शर्मा ने पत्र में लिखा कि यह कदम पार्टी विरोधी है और इससे संगठन की छवि को नुकसान पहुंचा है।
इन चार नेताओं पर गिरी गाज
पवन यादव– कहलगांव विधानसभा सीट
वरुण सिंह – बहादुरगंज सीट
अनूप कुमार श्रीवास्तव– गोपालगंज सीट
सूर्य भान सिंह– बड़हरा सीट
बीजेपी ने कहा कि ऐसे कदम न केवल संगठन की एकता को प्रभावित करते हैं, बल्कि जनता के बीच भ्रम की स्थिति भी पैदा करते हैं।
पार्टी अनुशासन से कोई ऊपर नहीं– अरविंद शर्मा
Bihar Election 2025: अरविंद शर्मा ने स्पष्ट किया कि बीजेपी एक अनुशासित संगठन है, जहां व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से अधिक प्राथमिकता संगठन और विचारधारा को दी जाती है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता या विद्रोही गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
असंतोष और बगावत पर पार्टी का सख्त रुख
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट वितरण में असंतोष के चलते कई नेताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने का फैसला किया है। बीजेपी की यह कार्रवाई बाकी असंतुष्ट नेताओं के लिए भी कड़ा संदेश मानी जा रही है कि पार्टी अनुशासन से कोई भी ऊपर नहीं है।
केवल एनडीए प्रत्याशी ही होंगे पार्टी का चेहरा
Bihar Election 2025: राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस कदम से बीजेपी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आगामी चुनाव में केवल एनडीए के आधिकारिक प्रत्याशी ही पार्टी का चेहरा होंगे और कोई भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा संगठन के हित से बड़ी नहीं होगी।
ये भी पढ़ें… UP News: यूपी हेल्थकेयर में नई ऊंचाइयों की ओर गाजियाबाद में बोले सीएम योगी







