Home » बिहार » Chhat Puja 2025: श्रद्धालुओं में उमंग का माहौल, अनुराधा पौडवाल के छठ गीतों का जलवा दिखा बरकरार

Chhat Puja 2025: श्रद्धालुओं में उमंग का माहौल, अनुराधा पौडवाल के छठ गीतों का जलवा दिखा बरकरार

Chhat Puja 2025: साल 2025 में महापर्व छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में यह चार दिवसीय पर्व आस्था, संस्कृति और लोक परंपराओं का अद्भुत संगम है। घाटों पर उमड़ती भीड़ और गूंजते छठ गीत इस पावन पर्व की भव्यता को और बढ़ा देते हैं। एक समय ऐसा था जब छठ गीतों की पहचान सिर्फ शारदा सिन्हा की मधुर आवाज से होती थी, लेकिन धीरे-धीरे अनुराधा पौडवाल ने भी इस विधा में अपनी अलग पहचान बनाई। उनकी आवाज़ में गाए छठ गीतों ने यू-ट्यूब पर रिकॉर्ड व्यूज़ हासिल किए और लोकप्रियता के मामले में कई बार शारदा सिन्हा के गीतों को भी पीछे छोड़ दिया।

भजन क्वीन के रूप में नई पहचान

Chhat Puja 2025: 27 अक्टूबर 1954 को कर्नाटक के मैसूर में जन्मी अनुराधा पौडवाल ने 1973 में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘अभिमान’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने जानेमन, लैला मजनू, अनुरोध, अपनापन, जानी दुश्मन, मैं तुलसी तेरे आंगन की और नगीना जैसी फिल्मों में अपनी मधुर आवाज़ से जादू बिखेरा। 90 के दशक में आशिकी, दिल है कि मानता नहीं और बेटा जैसी फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार सिंगर बना दिया। लेकिन करियर के शीर्ष पर पहुंचने के बाद अनुराधा पौडवाल ने सभी को चौंकाते हुए भजन और भक्ति संगीत की ओर रुख किया। इस निर्णय ने उन्हें नई पहचान दी और वे ‘भजन क्वीन’ के नाम से मशहूर हो गईं। उनके नवरात्रि और दुर्गा गीत आज भी घर-घर में गूंजते हैं।

छठ गीतों में भी दिखाया जलवा

Chhat Puja 2025: भक्ति संगीत में सफलता के बाद अनुराधा पौडवाल ने छठ महापर्व पर भी कई गीत गाए जो आज भी बेहद लोकप्रिय हैं। उनके चर्चित गीतों में ‘उगो हे सूरज देव’, ‘कांच ही बांस के बहंगिया’, और ‘मारबो रे सुगवा धनुख से’ शामिल हैं। इन गीतों में गहरी आस्था और लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। उनका गीत ‘उग हे सूरज देव’ को अब तक 288 मिलियन से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं — जो किसी भी छठ गीत के लिए एक रिकॉर्ड है।

संगीत जगत में हासिल किया सम्मान और पहचान

Chhat Puja 2025: अनुराधा पौडवाल को भारतीय संगीत जगत में एक सम्मानित स्थान प्राप्त है। उन्होंने अपने करियर में 1 नेशनल अवॉर्ड, 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स और भारत सरकार से पद्मश्री सम्मान हासिल किया। आज भी वे अपनी भक्ति संगीत की परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं, और उनके नए गीतों का इंतजार श्रद्धालु बेसब्री से करते हैं।

ये भी पढ़े… Azam Khan Encounter Fear: आजम खान का बड़ा खुलासा कहा- मेरा एनकाउंटर होने वाला था… !

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल