Home » धर्म » Chhath Puja 2025: छठ महापर्व की आस्था में डूबे नेता, नीतीश कुमार, मोहन यादव और रेखा गुप्ता ने किया सूर्य को अर्घ्य

Chhath Puja 2025: छठ महापर्व की आस्था में डूबे नेता, नीतीश कुमार, मोहन यादव और रेखा गुप्ता ने किया सूर्य को अर्घ्य

Chhath 2025

Chhath Puja 2025: चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ का आज समापन हो गया। 25 अक्टूबर को ‘नहाय-खाय’ के साथ शुरू हुए इस पर्व का समापन आज मंगलवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ हुआ। इस दौरान व्रती महिलाओं ने 36 घंटे के निर्जला व्रत के बाद भगवान सूर्य और छठी मैया की पूजा करते हुए अपने परिवार की सुख-समृद्धि और संतान की दीर्घायु की कामना की। देशभर में इस मौके पर श्रद्धा और उल्लास का वातावरण देखने को मिला।

घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Chhath Puja 2025: बिहार में छठ पूजा की रौनक अपने चरम पर रही। राज्य के लगभग हर जिले में नदी, तालाब और कृत्रिम घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। कटिहार में प्रशासन और स्थानीय समितियों ने रोशनी और सजावट की विशेष व्यवस्था की थी। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सूप, फल और प्रसाद लेकर घाटों पर पहुंचीं और डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने आवास पर छठ पर्व मनाया। उन्होंने एक्स (X) पर पोस्ट लिखा कि मुख्यमंत्री आवास 1, अणे मार्ग पर परिवार के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर राज्यवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।

इंदौर में मुख्यमंत्री ने किया पूजन

Chhath Puja 2025: मध्य प्रदेश में भी छठ पूजा का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इंदौर में पूर्वोत्तर राज्यों के मूल निवासियों के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने सूर्योपासना में भाग लिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस अवसर पर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और प्रदेश की सुख-शांति की कामना की। उन्होंने कहा कि छठ पर्व हमारी भारतीय संस्कृति की गहरी जड़ों और प्रकृति के प्रति आभार की भावना का प्रतीक है।

जबकि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा कि हाथी घाट पर छठ परवैतिनों के साथ भगवान सूर्यदेव को सुबह का अर्घ्य अर्पित किया। सूर्यदेव से प्रार्थना है कि वे हर परिवार के जीवन में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य का प्रकाश भरें, हर घर में शांति और हर हृदय में विश्वास की किरण जगाएं। छठी मइया की कृपा से दिल्ली का हर आंगन उजाले से भरता रहे और हमारी राजधानी यूं ही आस्था, स्वच्छता और संस्कृति की मिसाल बनती रहे। जय छठी मइया।

ये भी पढ़े… Azam Khan Encounter Fear: आजम खान का बड़ा खुलासा कहा- मेरा एनकाउंटर होने वाला था… !

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल