UP Police News: अमरोहा जिले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन सभी पुलिसकर्मियों पर तिगरी मेला-2025 की ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप था। फिलहाल, इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर विभागीय जांच
शुरु कर दी गई है।
ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए पुलिसकर्मी
UP Police News: जानकारी के अनुसार, एसपी अमित कुमार आनंद ने तिगरी मेले की सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा था कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे। लेकिन जांच के दौरान कुछ पुलिसकर्मी अपनी निर्धारित ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए।
इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
UP Police News: उपनिरीक्षक रामनिवास सिंह, हरवीर सिंह (दोनों थाना रजबपुर), रामनिवास व मो. असलम (थाना नौगावां सादात), हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार (रजबपुर), कांस्टेबल अवधेश कुमार, विपिन कुमार (नौगावां सादात), निखिल कुमार, शैलेन्द्र कुमार, राजन (अमरोहा देहात), कपिल देव और हमसफर अली (आदमपुर)।
इन सभी पुलिसकर्मियों को एसपी ने तत्काल निलंबित करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि ड्यूटी में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, विभागीय अनुशासनहीनता के मामलों में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश भी जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: महागठबंधन ने जारी किया ‘तेजस्वी प्रण’ के नाम से घोषणा पत्र, किए ये तमाम वादे…







