Diljit Dosanjh Threat: खालिस्तानी संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (SFJ) का प्रमुख और आतंकी घोषित गुरपतवंत सिंह पन्नू एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार उसने मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ को धमकी दी है। यहीं नहीं पन्नू ने चेतावनी दी है कि 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होने वाला दिलजीत दोसांझ का कंसर्ट रद्द किया जाए, अन्यथा वह इसे रुकवाने की कोशिश करेगा।
अमिताभ बच्चन पर भी की विवादित टिप्पणी
Diljit Dosanjh Threat: पन्नू ने अपने बयान में न केवल दोसांझ को निशाना बनाया है, बल्कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पर भी विवादित टिप्पणी की है। उसने आरोप लगाया कि दिलजीत दोसांझ ने अमिताभ बच्चन के पैर छूकर 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों का अपमान किया है।
पन्नू ने कहा कि दोसांझ का यह कदम हर उस व्यक्ति के लिए अपमान है जिसने 1984 के दंगों में अपना परिजन खोया। उसने अमिताभ बच्चन पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 1984 में बच्चन ने नरसंहार करने वालों का समर्थन किया था और विरोध नहीं किया था। आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ का सिडनी में शो 1 नवंबर 2025 को निर्धारित है। संयोग से, यह वही तारीख है जिसे अकाल तख्त साहिब ने सिख नरसंहार स्मृति दिवस के रूप में घोषित किया है। इस वजह से खालिस्तानी संगठनों ने कार्यक्रम का विरोध तेज कर दिया है।

‘सिख्स फॉर जस्टिस’ ने कहा है कि वह कंसर्ट स्थल के बाहर प्रदर्शन करेगा। साथ ही संगठन ने अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज को पत्र लिखकर मांग की है कि दिलजीत दोसांझ को तलब किया जाए और उनसे इस कृत्य पर स्पष्टीकरण मांगा जाए। अपने बयान में पन्नू ने यह भी दावा किया कि 31 अक्टूबर 1984 को अमिताभ बच्चन ने खून का बदला खून कहकर भीड़ को भड़काया था, जिसके बाद दंगे भड़के थे। उसने कहा कि दोसांझ ने ऐसे व्यक्ति को सम्मानित कर सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
फिलहाल, दिलजीत दोसांझ या उनकी टीम की ओर से इस धमकी पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, यह विवाद सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और कई यूजर्स पन्नू की इस धमकी की निंदा कर रहे हैं।
ये भी पढ़े… UP Police News: एसपी ने 4 दरोगा सहित 12 पुलिसकर्मी किए निलंबित, वजह जान उड़ जाएंगे होश…







