Home » उत्तर प्रदेश » UP News: गन्ना किसानों को योगी सरकार का तोहफा! बढ़ाई गन्ने की कीमतें, अब 400 रुपए मिलेगा प्रति क्विंटल रेट

UP News: गन्ना किसानों को योगी सरकार का तोहफा! बढ़ाई गन्ने की कीमतें, अब 400 रुपए मिलेगा प्रति क्विंटल रेट

किसानों की बल्ले-बल्ले, सीएम योगी आदित्यनाथ ने खोला खजाना

UP News: उत्तर प्रदेश के लाखों गन्ना किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। दरअसल, प्रदेश की योगी सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य 30 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का ऐलान किया है। जिसके बाद अब नई दरें 2025-26 पेराई सत्र से लागू होंगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी

UP News: आज बुधवार को कैबिनेट की बैठक में लिए गए इस निर्णय की जानकारी देते हुए चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि अब अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 370 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जबकि सामान्य प्रजाति का मूल्य 360 रुपये से बढ़ाकर 390 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।

गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी
                                                              गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी

7 साल में 85 रुपये की ऐतिहासिक बढ़ोतरी

UP News: मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले सात वर्षों में गन्ने के मूल्य में कुल 85 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। यह फैसला किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में एक और ठोस कदम है। आगे मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि सरकार किसानों को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बढ़ोतरी न केवल गन्ना उत्पादकों के हित में है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगी।

यूपी में हुई इस बार पैदावर अच्छी

UP News: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान योगी सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि 2017 में 10, 21-22 में 25, 23-24 में 20 रुपए और अब 30 रुपए बढ़ाए गए हैं। इस बार पैदावर अच्छी है। पिछले 3 साल से यूपी पहले नंबर हैं। ईश्वर की कृपा से इस बार भी पहले नंबर पर ही रहेंगे। 8 सालों में सरकार ने गन्ना किसानों को रिकॉर्ड 2, 90, 255 करोड़ रुपए का गन्ना मूल्य भुगतान किया है। जबकि 2007 से 2017 तक मात्र 1,47,346 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किया था। पिछली सरकारों के 10 वर्षों की तुलना में 1,42,879 करोड़ अधिक भुगतान योगी सरकार में हुआ।’

ये भी पढ़े… Diljit Dosanjh Threat: अमिताभ बच्चन के पैर छू फंसे दिलजीत दोसांझ, खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी धमकी

5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल