Bareilly News: सोशल मीडिया पर ‘मिशन 2027’ से जुड़ी पोस्ट डालना यूपी पुलिस के एक सिपाही को महंगा पड़ गया। बरेली में तैनात सिपाही मोहम्मद आकिब को SSP अनुराग आर्य ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अधिकारी ने कहा कि सिपाही की फेसबुक पोस्ट न केवल पुलिस विभाग की अनुशासन संहिता के खिलाफ है, बल्कि इससे बल की निष्पक्ष छवि को भी ठेस पहुंची है।
सोशल मीडिया पॉलिसी का उल्लंघन
Bareilly News: SSP का कहना है कि सिपाही की गतिविधियां उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पॉलिसी–2023 के प्रावधानों के विपरीत हैं। बिना अनुमति राजनीतिक या प्रचारात्मक पोस्ट डालना इस नीति के तहत प्रतिबंधित है। SSP ने यह भी बताया कि आकिब की पोस्ट के पीछे की मंशा की जांच के आदेश दे दिए गए हैं यह देखा जाएगा कि क्या यह किसी राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित थी।
फेसबुक पर ‘Sir Aqib Pasha’ नाम से था सक्रिय
Bareilly News: जानकारी के अनुसार, सिपाही मोहम्मद आकिब फेसबुक पर ‘Sir Aqib Pasha’ नाम से प्रोफ़ाइल चलाता था। वह नियमित रूप से अपनी तस्वीरें और विचार साझा करता था, जिनमें खुद को लेखक, दार्शनिक और समाज सुधारक बताया गया था। कई पोस्टों में उसने “मिशन 2027” लिखा था, जिससे विभागीय स्तर पर सवाल उठे।
आपत्तिजनक पोस्ट पर भी कार्रवाई
Bareilly News: पुलिस जांच में सामने आया कि सिपाही के अकाउंट से महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाली एक पोस्ट भी साझा की गई थी। पोस्ट वायरल होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पर तत्काल संज्ञान लिया। वहीं मामले में SSP अनुराग आर्य का कहना है कि पुलिस बल में अनुशासन सर्वोपरि है। किसी भी कर्मी द्वारा राजनीतिक बयानबाजी, प्रचार या आपत्तिजनक सोशल मीडिया गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि पुलिसकर्मी अगर सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, तो उन्हें विभाग की नीति और गरिमा का ध्यान रखना होगा।
ये भी पढ़े… UP Police News: एसपी ने 4 दरोगा सहित 12 पुलिसकर्मी किए निलंबित, वजह जान उड़ जाएंगे होश…







