Bareilly Violence: 26 सितंबर को बरेली जिले में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर को लेकर हुए विवाद के बाद अब योगी का प्रशासन हिंसा में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर नजर आ रहा है। इस बीच हिंसा में शामिल दो साजिशकर्ता भाई अब गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गई है। जहां दोनों भाइयों ने कोर्ट से अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने और हिंसा को लेकर दर्ज एफआईआर को रद्द करने की गुहार लगाई है। दोनों के खिलाफ बरेली के बारादरी थाने में बीएनएस की धारा 121(1), 115(2), 191(2), 190, 221, 132, 191(3), 223, 125, 352 और 299 में एफआईआर दर्ज है। दोनों पर पुलिस ने 15-15 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है। लेकिन इस बीच गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों ने अपने वकीलों के माध्यम से इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
बुधवार को हुई इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई
Bareilly Violence: आपको बता दें कि बीते दिन बरेली हिंसा मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। याचिका में राज्य सरकार, बारादरी थाने के एसएचओ और बारादरी थाने के एसआई अखिलेश उपाध्याय को प्रतिवादी बनाया गया है। जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा की डबल बेंच ने मामले में सुनवाई की।

करीब 100 से ज्यादा नामजद
Bareilly Violence: 26 सितंबर को आई लव मोहम्मद’ पोस्टर को लेकर हुए विवाद के बाद बरेली में हिंसा हुई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बारादरी, कोतवाली, प्रेम नगर, कैंट और किला थाने में एफआईआर दर्ज की थी। हिंसा में शामिल लगभग 100 से ज्यादा नामजद और दो हजार लोगों से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस बीच पुलिस ने हिंसा के मास्टरमाइंड इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष तौकीर रज़ा समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
15-15 हजार का इनाम घोषित
Bareilly Violence: फरार चल रहे आरोपियों की गिफ्तारी के लिए पुलिस ने तौकीर रज़ा के सात सहयोगियों पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। इसमें हाईकोर्ट पहुंचने वाले नदीम खान और बबलू खान भी शामिल है। दोनों की याचिका पर बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनवाई की गई। इसके अलावा हिंसा में एक और आरोपी अजमल रफ़ी द्वारा दायर याचिका पर भी डबल बेंच में सुनवाई होने की संभावना है।
ये भी पढ़े… Bareilly News: फेसबुक पर ‘मिशन 2027’ लिखना सिपाही को पड़ा भारी, SSP ने किया निलंबित







