ख़बर का असर

Home » बिहार » Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी की गूंज, लोग बोले- ‘तेज़ी से आगे बढ़ रहा बिहार’

Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी की गूंज, लोग बोले- ‘तेज़ी से आगे बढ़ रहा बिहार’

bihar mai modi

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सियासी माहौल गर्माता जा रहा है। सभी दलों के दिग्गज नेता जनता के बीच अपनी राजनीतिक पिच मजबूत करने में जुटे हैं। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुजफ्फरपुर में होने वाली जनसभा को लेकर लोगों में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग सभा स्थल पर उमड़ रहे हैं। भीड़ में मुजफ्फरपुर के अलावा समस्तीपुर और मोतिहारी से आए समर्थक भी शामिल हैं। सुरक्षा के कड़े इंतज़ामों के बीच मंच और पंडाल पूरी तरह तैयार कर लिया गया है।

रैली को लेकर लोगों में उत्साह

Bihar Election 2025: मनोज कुमार ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी आ रहे हैं, हम जोश के साथ स्वागत करेंगे। उनके नेतृत्व में विकास हुआ है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तरक्की कर रहा है और दोबारा सरकार बनने के बाद विकास होता रहेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सभी योजनाएं जनता तक पहुंच रही हैं। विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं बोलना चाहिए। लगता है पाकिस्तान उन्हें प्यारा है, भारत की अच्छी बातें नहीं भातीं। सवाल उठाने वालों की आदत होती है कि वे कुछ भी कहते हैं।

बिहार पकड़ रहा विकास की रफ्तार

Bihar Election 2025: जबकि राम नरेश ने बताया कि हम पीएम मोदी को देखने के लिए उत्साहित हैं। हम 2019 में आए थे, लेकिन यहां नहीं आ पाए। आज मौका मिला है। कई मील पैदल चलकर यहां पहुंचे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार विकास की रफ्तार पकड़ चुका है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना, सीतामढ़ी में भव्य जानकी मंदिर बन रहा है। हरिशंकर कुशवाहा कहते है कि मैंने पीएम मोदी को कभी नहीं देखा। आज उन्हें देखने के लिए काफी उत्साहित हूं। मोतिहारी में उनकी रैली में नहीं जा पाया था। आज सुबह ही घर से निकल गया। बिहार में विकास हुआ है। सरिता पटेल ने कहा कि पीएम मोदी की रैली को लेकर काफी उत्साहित हूं। बिहार में विकास हो रहा है। महिलाओं के लिए उनकी योजनाएं बहुत अच्छी हैं।

प्रियंका कुमारी ने कहा कि वे बहुत खुश हैं कि पीएम मोदी को देखने आए हैं। उन्होंने पहले पीएम मोदी को कभी नहीं देखा था। अर्चना ठाकुर ने कहा कि हम लोग बहुत उत्साहित हैं। बिहार ने रफ्तार पकड़ ली है। उन्होंने बहुत काम किया है। महिलाओं के लिए जितना किया, उतना किसी ने नहीं किया।

ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: योगी की वाणी बोले तेजस्वी यादव कहा-‘अपना हो या पराया, अपराधी को सलाखों के पीछे डालेंगे’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल