Bihar Election 2025: बिहार के मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज आपको एक गारंटी देता हूं। आपका सपना ही मेरा संकल्प है। नरेंद्र और नीतीश आपके सपनों को पूरा करने में जुटे हैं। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस चुनाव में सारी हदें पार कर दी हैं, जिन्होंने बिहारियों का अपमान किया उन्हें प्रचार के लिए बुला रहे हैं। इससे साफ है कि कांग्रेस ही आरजेडी को हराना चाहती है। इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के कई नेताओं के बिहार की जनता को लेकर दिए बयानों को भी याद दिलाया। छपरा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लालटेन (राजद) हो, पंजा वाले (कांग्रेस) हो या इंडी गठबंधन के साथी, ये लोग बिहार और बिहारियों का अपमान करते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस के पंजाब के मुख्यमंत्री (चरणजीत सिंह चन्नी) ने एक रैली में खुला ऐलान किया कि वे अपने राज्य में बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे। उस समय मंच पर गांधी परिवार की एक बेटी (प्रियंका गांधी वाड्रा), जो संसद में बैठती हैं, खुश होकर ताली बजा रही थीं।
कांग्रेस नेताओं ने बिहारियों को गालियां दी
Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री ने यह भी याद दिलाया कि तेलंगाना और कर्नाटक में कांग्रेस के नेता बिहारियों को गालियां देते हैं। तमिलनाडु में डीएमके के लोग बिहार के मेहनतकश लोगों को प्रताड़ित करते हैं। यह सब कुछ अचानक नहीं हुआ है। यह बिहार के चुनाव में कांग्रेस की सोची-समझी साजिश के तहत हुआ है। कांग्रेस चाहती है कि राजद का ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो। इसलिए कांग्रेस बिहार विरोधियों को बिहार में प्रचार के लिए ला रही है। यह उदाहरण है कि बिहार में राजद-कांग्रेस की लड़ाई कितनी बड़ी होती जा रही है। आगे लालू की पार्टी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कह कि इतना सब कुछ हो रहा है, इस पर राजद को सांप सूंघ जाता है।
Chhapra, Bihar: Prime Minister Narendra Modi says, “Your parents’ one vote held such great power, it was that very vote which freed Bihar from the jungle raj and led the state toward good governance. That was the strength of your parents’ vote. Now, it’s your turn, the youth of… pic.twitter.com/SST2K7O2dB
— IANS (@ians_india) October 30, 2025
नौजवानों को दिया पीएम ने संदेश
Bihar Election 2025: पीएम मोदी ने बिहार में पहली बार वोट करने वाले नौजवानों से कहा कि आपको अपने वोट की कीमत पहचाननी है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपके माता-पिता के एक वोट ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाई और बिहार को सुशासन की ओर ले गए। ये आपके पिताजी और माताजी के वोट की ताकत थी, अब बारी आपकी है। अब आपके एक वोट से सुशासन को समृद्धि में बदलने का समय है। पीएम ने कहा कि बिहार के नौजवानों, मैं आज आपको एक गारंटी देता हूं, आपका सपना ही मेरा संकल्प है। नरेंद्र मोदी और नीतीश आपके सपनों को पूरा करने में जुटे हैं। बिहार में सुशासन से समृद्धि की यात्रा अनवरत चलती रहे, इसके लिए भाजपा-एनडीए के इन सभी साथियों का विधानसभा जाना जरूरी है। इसलिए मैं इन सभी के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आपके पास आया हूं।
ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: मोदी-शाह पर दहाड़े तेजस्वी यादव कहा- ‘बिहार का बेटा ही बिहार चला सकता है…’







