ख़बर का असर

Home » मध्य प्रदेश » MP News: सीएम मोहन यादव ने 52 लाख विद्यार्थियों को दी 303 करोड़ की छात्रवृत्ति

MP News: सीएम मोहन यादव ने 52 लाख विद्यार्थियों को दी 303 करोड़ की छात्रवृत्ति

CM Mohan Yadav

MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि राज्य का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। इसी सोच के साथ सरकार ने इस बार सत्र समाप्त होने से पहले ही विद्यार्थियों के खातों में छात्रवृत्ति की राशि भेज दी है। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों को 303 करोड़ रुपये का भुगतान सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूटी, साइकिल, ड्रेस और लैपटॉप जैसी सुविधाएँ समय पर मिल रही हैं और यह राज्य सरकार की शिक्षा के प्रति गंभीर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

मां सरस्वती की कृपा से ही आती है लक्ष्मी की कृपा

MP News: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. यादव ने कहा कि मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए पहले मां सरस्वती को प्रसन्न करना पड़ता है। बच्चे जितना अधिक पढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे, उतना ही प्रदेश समृद्ध होगा। सरकार हर कदम पर शिक्षा विभाग के साथ खड़ी है। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में शिक्षा की नई व्यवस्था लागू की जा रही है। राज्य में 369 सांदीपनि स्कूल और 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में सरकार ने आरटीई योजना के तहत निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 8.5 लाख विद्यार्थियों की फीस का भुगतान भी किया है। डॉ. यादव ने ये भी कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूल अब देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में गिने जा रहे हैं। हमने कक्षा 6वीं और 9वीं के विद्यार्थियों में 1 करोड़ से अधिक फ्री साइकिलें वितरित की हैं और बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 5 लाख छात्रों को लैपटॉप दिए हैं।

छात्रों के लिए फ्री कोचिंग योजना

MP News: मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि नीट, जेईई, क्लैट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग सुविधा छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि बच्चे केवल डॉक्टर या इंजीनियर ही नहीं, बल्कि उद्यमी और जिम्मेदार नागरिक बनें। वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश के 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों के खातों में 303 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति राशि जमा की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग लगातार इस बात पर काम कर रहा है कि स्कूलों में शिक्षक और छात्रों की उपस्थिति नियमित रहे और हर बच्चे तक योजनाओं का लाभ समान रूप से पहुंचे।

ये भी पढ़े… Moradabad News: मानवता हुई शर्मसार, 5 वर्षीय बच्ची से दरिंदगी कर फरार हुआ आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल