ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » RSS News: RSS को लेकर गरमाई सियासत, खड़गे बोले ‘बैन हो’, बौखलाए अखिलेश ने Chat GPT से पूछा- संघ बैन होना चाहिए?

RSS News: RSS को लेकर गरमाई सियासत, खड़गे बोले ‘बैन हो’, बौखलाए अखिलेश ने Chat GPT से पूछा- संघ बैन होना चाहिए?

RSS News

RSS News: आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर बैन लगा देनी की बात कही। साथ ही कहा अगर PM नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों का सम्मान करते हैं तो ऐसा करें। देश में भाजपा-RSS के कारण कानून-व्यवस्था की दिक्कतें हो रही हैं। खड़गे कहते है- ये मेरा विचार है और मैं खुलकर बोलूंगा कि RSS पर बैन लगाना चाहिए।

सरदार पटेल के एक लेटर का दिया हवाला

RSS News: प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 18 जुलाई 1948 को तत्कालीन गृह मंत्री सरदार पटेल के एक लेटर का भी हवाला दिया, जिसमें उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को कहा था कि RSS ने ऐसा माहौल बनाया, जिससे महात्मा गांधी की हत्या हुई। आगे अपनी बात रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने (भाजपा) देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पटेल के बीच दरार पैदा करने की कोशिश की, जबकि उनके बीच अच्छे संबंध थे। नेहरू ने भारत की एकता को आकार देने के लिए पटेल की सराहना की और पटेल ने नेहरू को देश के लिए एक आदर्श बताया था। आपको बता दें कि खड़गे का ये बयान पीएम मोदी की उस टिप्पणी पर जिसमें उन्होंने कहा था कि पटेल पूरे कश्मीर को भारत में मिलाना चाहते थे, लेकिन तत्कालीन PM जवाहरलाल नेहरू ने ऐसा नहीं होने दिया।

अखिलेश ने Chat GPT से पूछा- संघ बैन होना चाहिए

RSS News: वहीं दूसरी तरफ सपा मुखिया अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी आजकल बच्चों से खेल रहे हैं। बच्चे को गोद में उठाते हैं। इसके साथ उन्होंने Chat GPT से पूछा- क्या संघ बैन होना चाहिए? अखिलेश ने ऐसा तब किया जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने RSS बैन करने की बात कही।

अखिलेश बोले- तीन बार बैन हुआ RSS

RSS News: दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने अखिलेश यादव से पूछा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने RSS बैन करने की बात कही है। इसका जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा- आप चैट जीपीटी पर चेक कीजिएगा। उसमें मिल जाएगा। उसमें चेक कर लीजिएगा। चैट जीपीटी निकालकर पढ़ लेता हूं। उन्होंने मोबाइल हाथ पर लिया। ‌व्हाई (WHY) आरएसएस बैन? फिर उन्होंने पढ़ा कि तीन बार RSS बैन हुआ। सरकार पटेल ने RSS-हिंदू महासभा को बैन किया था। आरएसएस आज भी सांप्रदायिक फैला रहे हैं। ये मैं नहीं कह रहा हूं। चैट जीपीटी कह रहा है। अब चैट जीपीटी भी बैन होगा। आगे अखिलेश ने कहा कि सीएम आज बच्चों से खेल रहे हैं। बच्चे को गोद में उठाते हैं। चैटजीपीटी से पूछ लें कि ओसामा का हिंदी या अरबी में दूसरा नाम बता दो, तो वह शेर सिंह बता देगा। अगर नाम ओसामा अच्छा नहीं लग रहा है तो नाम बदल देते।

ये भी पढ़े… UP News: ‘ये उस मुस्लिम बच्ची कि दुआ है जो आज मैं सही सलामत हुँ…’ BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह ने बताई इमरजेंसी लैंडिंग की कहानी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल