ख़बर का असर

Home » मनोरंजन » Dharmendra Hospitalised: धर्मेंद्र के ICU में भर्ती होने की वजह जान उड़ जाएंगे होश!

Dharmendra Hospitalised: धर्मेंद्र के ICU में भर्ती होने की वजह जान उड़ जाएंगे होश!

Dharmendra hospitalised
Dharmendra Hospitalised: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने की खबर से शुक्रवार रात उनके प्रशंसकों में चिंता की लहर दौड़ गई थी। हालांकि अब अस्पताल सूत्रों ने जानकारी दी है कि उनकी हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है। जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें एहतियातन आईसीयू (ICU) में रखा गया था। अस्पताल के एक स्टाफ सदस्य ने बताया “नहीं, फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। उनकी स्थिति स्थिर है। हार्ट रेट 70 है और ब्लड प्रेशर 140/80 है।

रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे अभिनेता

Dharmendra Hospitalised: शुक्रवार शाम से धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आने लगी थीं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अभिनेता केवल रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे थे, जबकि अन्य रिपोर्ट्स में कहा गया कि वह पिछले पांच दिनों से भर्ती हैं।

आंख की हुई थी सर्जरी

Dharmendra Hospitalised: बता दें कि इस साल की शुरुआत में धर्मेंद्र की आंख की सर्जरी (कॉर्नियल ट्रांसप्लांट) हुई थी। उस दौरान अस्पताल से निकलते हुए उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने फैन्स से कहा था “मैं मजबूत हूं, अभी भी धर्मेंद्र में बहुत दम है। मेरे दर्शकों और फैन्स को मेरा ढेर सारा प्यार।

धर्मेंद्र 8 दिसंबर को 90 वर्ष के हो जाएंगे। वह जल्द ही फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक युद्ध ड्रामा है और इसके जरिए धर्मेंद्र एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं।

ये भी पढ़े… Baghpat Love Jihad News: लव जिहाद का सनसनीखेज मामला! धर्म परिवर्तन के बाद महिला की ‘इज्जत की बोली’, पीड़िता ने BJP जिला अध्यक्ष से लगाई न्याय की गुहार

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल