ख़बर का असर

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » Breaking News: आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, 9 श्रद्धालुओं की मौत

Breaking News: आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, 9 श्रद्धालुओं की मौत

आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़

Breaking News: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मची भगदड़ में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के समय कार्तिक मास के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे थे। भीड़ अत्यधिक बढ़ने के कारण मंदिर परिसर में धक्का-मुक्की शुरू हो गई और देखते ही देखते भगदड़ मच गई। इस दौरान कई लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

Breaking News: मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ की खबर अत्यंत दुखद है। श्रद्धालुओं की मृत्यु हृदयविदारक है। मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी घायलों को तत्काल और सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, उन्होंने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को स्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी करने के आदेश दिए हैं।

राज्य सरकार ने घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं जो स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

वहीं दूसरी तरफ घटना को लेकर आंध्र प्रदेश CMO की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि एकादशी के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे थे। जिससे यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ। प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं।

उधर, राज्य के कृषि मंत्री के. अचन्नायडू भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे है। उन्होंने मंदिर अधिकारियों और जिला प्रशासन से बातचीत कर राहत कार्यों की जानकारी ली है। मंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार घायलों के उपचार का पूरा खर्च वहन करेगी और घटना की विस्तृत जांच कराई जाएगी।

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल