MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल–इटारसी हाईवे की खराब हालत पर सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने कड़ा रुख अपनाया है। हाल ही में निजी दौरे पर बैतूल जिले के चुरना पहुँचने पर उन्हें हाईवे की जर्जर स्थिति की जानकारी मिली थी। इसके बाद नई दिल्ली में आयोजित नैशनल कॉन्फ्रेंस ऑन फ्यूचर ऑफ स्मार्ट रोड्स में उन्होंने इस मामले पर नाराज़गी जताई।
गडकरी ने पूछा क्या ठेकेदार से महीने में हफ्ता मिल रहा है?
MP News: मंत्री मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हाईवे की जर्जर हालत के लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर और रीजनल ऑफिसर की जिम्मेदारी तय होगी तथा जिन अधिकारियों ने परियोजना में लापरवाही की है,उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। गडकरी ने सख्त लहजे में कहा कि क्या ठेकेदार से महीने में हफ्ता मिल रहा है? क्या रिपेयर के नाम पर सिर्फ कागज़ों में एंट्री हो रही है? उन्होंने यह भी बताया कि पिछले एक साल से लोग सोशल मीडिया पर सड़क की खराब स्थिति की शिकायत कर रहे हैं। आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब गडकरी ने खराब सड़क निर्माण को लेकर अधिकारियों की क्लास गाई हो, इससे पहले भी वह कई बार अधिकारियों को फटकार लगा चुके है। जिसे साफ प्रतीत होता है कि वे सड़कों की गुणवत्ता को लेकर कितने गंभीर हैं और किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार या लापरवाही को सहन नहीं करना चाहते है।
जानकारी के लिए बता दें मंत्री गडकरी कई दिनों से लगातार सड़कों की खराब हालात के लिए संबंधित अधिकारियों तथा ठेकेदारों से आम जनता को रूबरू कराना चाहते हैं जिसका माध्यम सड़कों पर क्यूआर कोड जैसी नई तकनीक होंगी उनके इस तरह के कार्यों से साफ नजर आता है कि सड़कों के मुद्दे को लेकर गडकरी कितने जिम्मेदार हैं।







