MP News: मध्य प्रदेश की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। दरअसल, दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बीच हुई बंद कमरे की मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा का नया दौर शुरू कर दिया है। दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कोई इसे भाजपा के अंदरूनी समीकरणों से जोड़ रहा है, तो कोई इसे आने वाले बड़े राजनीतिक निर्णयों की तैयारी मान रहा है।
दिल्ली में चली लंबी बैठक
MP News: जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में अमित शाह और नरेंद्र सिंह तोमर के बीच यह बैठक काफी देर तक चली। इस दौरान किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसका आधिकारिक रूप से कोई खुलासा नहीं किया गया है। मुलाकात के बाद नरेंद्र सिंह तोमर सीधे ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया।
मीडिया के सवाल पर तोमर का जवाब- अरे छोड़ो यार
MP News: कार्यक्रम के बाद जब मीडिया ने तोमर से दिल्ली में अमित शाह से हुई मुलाकात को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा ‘अरे छोड़ो यार…’ और इसके बाद वे बिना कुछ और बोले अपनी कार की ओर बढ़ गए। उनका यह हल्का-फुल्का जवाब भले ही सहज दिखा हो, लेकिन सियासी गलियारों में इसे गहरी संकेतों वाला बयान माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस टालमटोल वाले जवाब ने अटकलों को और हवा दे दी है।
राजनीतिक जानकारों का माना है कि शाह और तोमर की यह मुलाकात भाजपा के भीतर चल रहे कुछ समीकरणों से जुड़ी हो सकती है। कई लोगों का मानना है कि इसे सिंधिया-तोमर गुटों के बीच के सियासी मतभेदों के संदर्भ में देखा जा रहा है, जबकि कुछ इसे भाजपा के राष्ट्रीय संगठन में होने वाले संभावित फेरबदल या फिर प्रदेश में निगम-मंडलों में होने वाली नियुक्तियों से जोड़कर देख रहे हैं।







