MP Politics: मध्य प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के बयान ने नया सियासी विवाद खड़ा कर दिया है। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम ‘जश्न-ए-तहरीक-ए-आजादी, याद करो उलमा की कुर्बानी’ के दौरान पटवारी ने कहा था कि अगर समय और परिस्थिति बनी, तो आरिफ मसूद जैसे नेता उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं। उनके इस बयान के बाद बीजेपी ने तीखा पलटवार किया है।
भाजपा विधायक ने किया पटवारी पर कटाक्ष
MP Politics: भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पटवारी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि झूठ बोले तो कौवा काटे कांग्रेस अब पूरी तरह भगवान भरोसे हो चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि जीतू पटवारी शेख चिल्ली का हसीन सपना देख रहे हैं। शर्मा ने व्यंग्य करते हुए कहा कि उनके पास 40-50 विधायक भी नहीं हैं, फिर सरकार की बात कैसे कर रहे हैं? अगली बार तो कांग्रेस इससे भी कम सीटों पर सिमट जाएगी। दो-तीन मुसलमान विधायकों के लिए ऐसी बातें करना वोटबैंक राजनीति का हिस्सा है। एक-दो मुसलमान हैं तो उन्हें उपमुख्यमंत्री नहीं, प्रधानमंत्री ही बना दो।
पटवारी के इस बयान पर भाजपा नेताओं के साथ-साथ कई राजनीतिक विश्लेषकों ने भी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि कांग्रेस इस तरह के बयानों से मुस्लिम वोटबैंक को साधने की कोशिश कर रही है। वहीं, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जीतू पटवारी का बयान समावेशी राजनीति के संदेश के रूप में दिया गया था। फिलहाल, सोशल मीडिया पर यह बयान जमकर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर गरमाहट लौट आई है।







