Bihar Election 2025: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज रविवार को बेगूसराय में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। सभा के बाद राहुल गांधी वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ करीब 3 किमी दूर एक तालाब में पहुंचे, जहां उन्होंने मछलीपालन करने वाले लोगों से मुलाकात की। जिसके बाद राहुल गांधी ने नाव पर सवार होकर मछुआरों के साथ मिलकर जाल से मछलियां पकड़ीं और तालाब में डुबकी भी लगाई। आपको बता दें, इस पूरे कार्यक्रम के दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और बेगूसराय सदर से कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण भी मौजूद थे।

राहुल ने मोदी पर साधा निशाना
Bihar Election 2025: सभा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 56 इंच की छाती वाला डरपोक है। गांधी जी की छाती बड़ी नहीं थी, लेकिन वो किसी से डरते नहीं थे। उनकी ही तरह इंदिरा गांधी भी किसी से नहीं डरती थीं। राहुल ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने खुद कई बार ये कहा कि मैंने मोदी को डराकर ऑपरेशन सिंदूर बंद करवाया है। इंदिरा गांधी ने अमेरिका को चुप कराया था, लेकिन मोदी ट्रम्प के सामने झुक गए।
ट्रम्प के साथ-साथ अडाणी-अंबानी से भी डरते हैं मोदी
Bihar Election 2025: राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ ट्रंप से नहीं, बल्कि अडाणी और अंबानी से भी डरते हैं। मोदी का कंट्रोल अब इन दो उद्योगपतियों के हाथों में है। चुनाव के दिन तक जो कहो वो करेंगे, लेकिन चुनाव के बाद गायब हो जाएंगे। राहुल ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर मोदी जी से कहो कि योग के तीन आसन करो तो वो करने लगेंगे। अगर कहो कि डांस करो, हम आपको जिता देंगे, तो वो डांस करने लगेंगे।

बिहार की पहचान फिर से बनानी होगी
Bihar Election 2025: राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं से सवाल किया कि जब वे दुबई और बेंगलुरु जैसे शहर अपने परिश्रम से बना सकते हैं, तो बिहार को क्यों नहीं? उन्होंने कहा, एक वक्त था जब नालंदा यूनिवर्सिटी शिक्षा का केंद्र थी, लेकिन आज के समय में बिहार की यूनिवर्सिटीज पेपर लीक के लिए जानी जाती हैं।
Written By: Prateet chandak







